Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Travel Essentials for Women: अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को जरूर साथ रखनी चाहिए ये चीज़ें

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 08:43 PM (IST)

    Travel Essentials for Women अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को सफर के दौरान कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखकर आप देश हो या विदेश हर एक यात्रा को बना सकती हैं यादगार तो अगर आप भी हैं एक सोलो ट्रैवलर तो आइए जान लेते हैं सफर के दौरान किन चीज़ों को हमेशा रखें अपने साथ।

    Hero Image
    Travel Essentials for Women: औरतों को सफर के दौरान साथ रखनी चाहिए ये चीज़े

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Travel Essentials for Women: अगर आप एक सोलो ट्रैवलर हैं, तो यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगी। सफर कैसा भी हो, अगर आप इसे यादगार बनाना चाहती हैं और साथ ही इस दौरान किसी तरह की प्रॉब्लम में नहीं फंसना चाहती, तो अपने साथ कुछ चीज़ों को कैरी करना बहुत जरूरी है। इस लिस्ट में कौन सी चीज़ें हैं शामिल, जान लें यहां। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर बैंक्स

    यात्रा के दौरान पावर बैंक जरूर कैरी करें खासतौर से जब विदेश जाएं। बस, ट्रेन या फ्लाइट में कई बार फोन की बैटरी लो होने पर चार्ज करना पॉसिबल नहीं होता, ऐसे में पावर बैंक की बदौलत आप किसी की हेल्प और झंझट के फोन या लैपटॉप चार्ज कर सकती हैं।  

    डिजिटल स्केल

    लेडीज़ के साथ तो ये होता ही है। सफर भले ही दो या तीन दिन का हो लेकिन पैकिंग हमेशा पांच से छह दिन के हिसाब से की जाती है। ड्रेस के मैचिंग के फुटवेयर्स, एक्सेसरीज़ कैरी करने में लगेज का वेट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और फिर जब एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज के लिए पैसे देने पड़ते हैं या सामान शिफ्ट करना पड़ता हैं, तो एक अलग ही तरह की इरीटेशन होती है। ऐसे में डिजिटल स्केल आपके बहुत काम आ सकता है। डिजिटल स्केल की मदद से आप लगेज का वेट चेक कर सकते हैं और उसके हिसाब से पैकिंग कर सकते हैं। 

    नेक पिलो

    लंबे फ्लाइट या ट्रेन जर्नी में सोना मुश्किल भरा होता है और पैर और पीठ को तो फिर भी सपोर्ट मिल जाता है लेकिन नेक में कई बार अकड़न या दर्द की शिकायत हो जाती है, जिससे सफर की शुरुआत ही खराब हो जाती है। ऐसे में अपने साथ नेक पिलो कैरी करना समझदारी भरा डिसीज़न होगा। इससे नेक को आराम मिलता है। 

    फ़ोन कैमरा लेंसेस

    सोलो ट्रैवलर हैं, तो सफर में खुद की फोटो खिंचना कितना बड़ा चैलेंज होता है इससे भी वाकिफ होंगे। ऐसे में अपने साथ फोन कैमरा लेंस कैरी करें। फ़ोन कैमरा के लेंसेस सेट्स में आते हैं और सिंगल भी। डीएसएलआर कैमरे के लेंस की तुलना में इन्हें कैरी करना आसान होता है। 

    Pic credit- freepik