Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न‍ियाग्रा से कम नहीं है भारत के ये सबसे सुंदर Waterfalls, स्‍वर्ग जैसी है खूबसूरती

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 06:04 PM (IST)

    भारत में ऐसे कई वाटरफॉल्स (Most Beautiful Waterfalls In India) मौजूद हैं जो स्‍वर्ग का जीता जागता उदाहरण हैं। ये एडवेंचर और सुकून दोनों का अनुभव कराते हैं। अगर आप नेवर लवर्स हैं तो इन झरनों को देखने की प्‍लान‍िंग जरूर करें। इनके सौंदर्य को करीब से महसूस करें। ये आपको ताजगी से भर देंगे। आपकी ये यात्रा यादगार हो जाएगी।

    Hero Image
    भारत के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल्‍स। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए जाना जाता है। यहां की हरियाली, पहाड़, नदियां और झरने हर क‍िसी का मन मोह लेते हैं। भारत नेचर लवर्स के ल‍िए परफेक्‍ट डेस्‍ट‍िनेशन मानी है। भारत में ऐसे कई वाटरफॉल्स हैं जो न केवल टूर‍िस्‍ट प्‍लेस के ल‍िए जाने जाते हैं बल्कि रोमांच और एडवेंचर के लिए भी मशहूर हैं। यहां आकर हर क‍िसी को सुकून का अनुभव होता है। इनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। कुछ तो वर्ल्‍ड फेमस नियाग्रा वाटरफॉल्‍स को भी टक्‍कर देते हैं। खास बात तो ये है क‍ि यहां हर मौसम में पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है। आइए उन वाटरफॉल्‍स के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु का होगेनक्कल फॉल

    होगेनक्कल वॉटरफॉल तमिलनाडु के धरमपुर जिले में स्थित है। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। ये वाटरफॉल चेन्‍नई से 330 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। इस झरने को भारत का नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है। यहां सालाें साल लोकल टूर‍िस्‍ट के अलावा देसी व‍िदेशी पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है।

    कर्नाटक का जोग फॉल्स

    कर्नाटक में स्थित जोग फॉल्स भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। शरावती नदी पर बना ये झरना चार धाराओं में गिरता है। इन्‍हें राजा, रानी, रॉकेट और रोअर कहा जाता है। आप सर्दियों में यहां घूमने की प्‍लान‍िंग कर सकते हैं। हालांक‍ि मानसून में जाने पर यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। जब पानी तेज गति से गिरता है तो आसपास का माहौल धुंध से भर जाता है। ये कपल्‍स के ल‍िए परफेक्‍ट डेस्‍ट‍िनेशन है।

    यह भी पढ़ें: New Year सेल‍िब्रेशन के ल‍िए स‍िर्फ गाेवा ही नहीं, भारत के 5 Beaches भी हैं परफेक्‍ट

    दूधसागर फॉल्स, गोवा

    गोवा और कर्नाटक की सीमा पर दूधसागर फॉल्स देखने लायक होता है। ये अपने नाम की तरह ही दूध की तरह सफेद झरना है। यह झरना मांडवी नदी पर स्थित है और चार स्तरों में गिरता है। ट्रेन से आते जाते समय लोग इस झरने को देखकर मंत्रमुग्‍ध हो जाते हैं। यहां ट्रैक‍िंग भी की जा सकती है। फोटोग्राफी के ल‍िए भी ये जगह बेस्‍ट है। बारि‍श के समय इसकी सुंदरता चरम पर होती है।

    केरल का अथिरापल्ली झरना

    केरल में अथिरापल्ली झरना देखने लायक है। ये केरल के त्रिशूर जिले में है। इसे भी भारत का नियाग्रा कहा जाता है। वजाचल जंगल में चालकुडी नदी से निकलने वाला यह झरना 80 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। आस-पास के जंगल और हरियाली एक मनोरम वातावरण बनाते हैं। इसकी खूबसूरती फिल्मों और संगीत वीडियो में भी दिखाई देती है।

    यह भी पढ़ें: क्‍यों जरूरी है ऋषिकेश में गंगा आरती देखना, खासि‍यत जानकर आप भी तुरंत प्‍लान करेंगे ट्र‍िप