Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू श्याम यात्रा: कब जाएं, कैसे जाएं और क्या न भूलें; फुल प्लानिंग के लिए पढ़ें ये Travel Guide

    खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है जहां हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा है और खाटू श्याम जी को श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। दिल्ली से खाटू श्याम की दूरी 272 किलोमीटर है। यहां पहुंचने के लिए सड़क ट्रेन और हवाई मार्ग उपलब्ध हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 23 May 2025 01:20 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्‍थान के इस ज‍िले में खाटू श्‍याम बाबा का मंद‍िर है।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हमारे यहां भारत में घूमने के ल‍िए कई जगहें मौजूद हैं। यहां पर जहां आपको Hill Stations और सुंदर बीच मि‍ल जाएंगे, वहीं धार्मिक दृष्‍ट‍ि से भी यहां दर्शन करने के ल‍िए कई पौराण‍िक मंद‍िर हैं। काशी, मथुरा, राम नगरी अयोध्‍या, वैष्‍णो देवी से लेकर केदानराथ, बद्रीनाथ समेत कई दार्शन‍िक स्‍थल हैं जहां भक्‍तों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍हीं में से एक है खाटू श्‍याम जी का दरबार। खाटू श्याम जी की कथा महाभारत काल से जुड़ी हुई है। आपको बता दें क‍ि खाटू श्‍याम जी को तीन बाण धारी भी कहा जाता है। वे एक ऐसे योद्धा थे जो केवल तीन बाण से पूरे युद्ध पर विजय प्राप्त कर सकते थे। उन्‍हें भगवान श्री कृष्‍ण का ही अवतार माना जाता है। खाटू श्‍याम जी का मंद‍िर राजस्‍थान के सीकर ज‍िले में स्‍थि‍त है।

    यहां दर्शन के ल‍िए लाखों भक्‍तों की भीड़ जुटती है। द‍िल्‍ली से खाटू श्‍याम की दूरी 272 क‍िलोमीटर है। अगर आप खाटू श्‍याम जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं ताे आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाह‍िए। हम आपको बताएंगे क‍ि खाटू श्‍याम कैसे पहुंचा जा सकता है। आपको यहां जाने से पहले क‍िन बाताें का ध्‍यान रखना चाह‍िए। इस मंदि‍र का इत‍िहास क्‍या है? आइए सब कुछ जानते हैं व‍िस्तार से-

    कहां है खाटू श्‍याम जी का मंद‍िर?

    खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है। ये सबसे खूबसूरत तीर्थ स्‍थलों में से एक है। खाटू श्याम जी घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के अवतार हैं। ह‍िंदू मान्‍यताओं के मुताब‍िक, जो भक्त सच्चे दिल से उनकी आराधना करता है उसके सभी ब‍िगड़े हुए काम बन जाते हैं।

    दरअसल, भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक से उसका सिर (शीश दान) मांगा था, जिसके लिए वह तुरंत सहमत हो गए थे। ऐसे में भगवान श्री कृष्ण बर्बरीक की भक्ति से काफी खुश हुए। उन्‍होंने बर्बरीक को वरदान द‍िया क‍ि उन्‍हें कलियुग यानी क‍ि आज के समय में श्रीकृष्‍ण के ही नाम श्याम जी के नाम से ही जाना जाएगा।

    कैसे पहुंचें खाटू श्‍याम?

    अगर आप खाटू श्‍याम जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो आप सड़क मार्ग और बस से भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप यहां ट्रेन से भी आ सकते हैं। यहां सबसे पास का रेलवे स्‍टेशन रींगस जंक्शन (आरजीएस) है, जो मंदिर से लगभग 17 किमी दूर है। यहां से आप कैब या टैक्‍सी लेकर मंद‍िर पहुंच सकते हैं। द‍िल्‍ली से तो रींगस जंक्शन के ल‍िए कई ट्रेनें म‍िल जाएंगी। इसके अलावा आप फ्लाइट से भी आ सकते हैं। यहां सबसे पास जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, ज‍िसकी मंद‍िर से दूरी लगभग 80 क‍िलोमीटर है।

    यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी के धाम जाकर जरूर करें ये काम, मिलेगा हारे के सहारे का साथ

    आप यहां बाई रोड पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने का सबसे अच्‍छा रूट सवाई जय सिंह नेशनल हाइवे से जयपुर-सीकर रोड से आगरा-बीकानेर रोड तक है। इसे एनएच 11 के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा जयपुर से खाटू श्‍याम के बीच कई प्राइवेट बसें भी चलती हैं।

    घूमने के ल‍िए कौन-सा महीना बेहतर?

    वैसे तो मंद‍िर सालों साल खुला रहता है, जहां लाखों की संख्‍या में भक्‍तों का जत्‍था पहुंचता है। आप कभी भी यहां जा सकते हैं। हालांक‍ि गर्मियों में जाने पर आपको खुद की सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ध्‍यान रखना होगा। क्‍योंक‍ि राजस्‍थान में जबरदस्‍त गर्मी पड़ती है। फ‍िल्‍हाल यहां घूमने के ल‍िए सबसे अच्‍छा मौसम अक्‍टूबर से मार्च का होता है।

    इन बातों का रखें ध्‍यान

    अगर आप गर्मियों में खाटू श्‍याम जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। चूंक‍ि राजस्‍थान में जबरदस्‍त गर्मी पड़ती है। ऐसे में आप पानी लगातार पीते रहें। फुल स्‍लीव्‍स और कॉटन के ही कपड़े पहनें। सनस्‍क्रीन लगाना न भूलें। इसके साथ ही आप हैट और सनग्‍लासेज जरूर पहनें। इनसे धूप से बचने में मदद म‍िलेगी।

    यह भी पढ़ें: 5 साल बाद फि‍र इस तारीख से शुरू हाेगी Kailash Mansarovar Yatra, यहां पढ़ लें इससे जुड़ी जरूरी बातें

    Source- 

    • https://www.tourism.rajasthan.gov.in/khatu-shyam-temple.html