Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजों के जमाने से सबका फेवरेट बना हुआ है Kempty Fall, क्‍या आप जानते हैं क‍िसने की थी इसकी खोज?

    मसूरी की शान केम्‍पटी फॉल पर्यटकों के ल‍िए आकर्षण का केंद्र है। ये नेचर के करीब होने का एहसास कराता है। इसकी खोज 1835 में एक ऑफ‍िसर ने की थी। पहले इसे कैंप टी फॉल के नाम से जाना जाता था। मसूरी से केम्‍पटी फॉल की दूरी लगभग 15 क‍िलोमीटर है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 26 May 2025 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    क्‍या है मसूरी के केम्‍पटी फॉल का इत‍िहास?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हमारे यहां भारत में घूमने के ल‍िए एक से एक जगहें मौजूद हैं। हर जगह की कोई न कोई खास‍ियत होती है। इन द‍िनों गर्मी की छुट्ट‍ियां भी चल रहीं हैं। ऐसे में ज्‍यादातर लोग Hill Stations की ओर रुख कर रहे हैं। यहां आकर वे च‍िलचि‍लाती गर्मी से राहत पाते हैं। साथ ही भागदौड़ भरी ज‍िंदगी के बीच सुकून के पल ब‍िता पाते हैं। द‍िल्‍ली या उत्‍तर प्रदेश के ज्‍यादातर लोगों के ल‍िए उत्‍तराखंड या हि‍माचल प्रदेश एक बेहतरीन व‍िकल्‍प होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श‍िमला मनाली से लेकर नैनीताल, मसूरी, औली और मुक्‍तेश्‍वर जैसी जगहों पर पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ जुटती है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया क‍ि हर जगह की कोई न कोई खास‍ियत जरूर होती है। ऐसे में हम आपको बता दें क‍ि Kempty Fall मसूरी की शान है। ये कई सालों से मसूरी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये आपको नेचर के एकदम करीब होने का एहसास कराता है। यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है।

    मसूरी भारत का सबसे पहला ह‍िल स्‍टेशन है। यहां गर्मियों में अंग्रेज सुकून भरे पल ब‍िताने के ल‍िए आते थे। ऐसे में वे केम्‍पटी फाॅल भी जरूर जाते थे। अगर आप मसूरी जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं और Kempty Fall भी जाएंगे तो हम आपको यहां की खास बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    कई चट्टानों से आता है पानी

    Kempty Fall देखने में बेहद खूबसूरत है। यहां आपको नेचुरल ब्‍यूटी देखने को म‍िलेगी। इस झरने की खास‍ियत ये है क‍ि इसका पानी कई चट्टानों से होकर आता है और अलग-अलग झरनों में बंट जाता है। ये नजारा काफी मनमोहक होता है।

    Image Credit- Instagram/bagpack_stories

    ब्र‍िट‍िश ऑफि‍सर ने की थी खोज

    ऐसा बताया जाता है क‍ि 1835 में एक ब्र‍िट‍िश ऑफ‍िसर जॉन मेकिनन ने इसकी खोज की थी। धीरे-धीरे इस जगह पर लोग एन्‍जॉय करने आने लगे और ये एक फेमस टूर‍िस्‍ट स्‍पॉट बन गया। यहां लोग कैंप का मजा लेने लगे। लोग यहां चाय पीने भी आते थे।

    ऐसे पड़ा था नाम

    बता दें क‍ि पहले इसे कैंप टी फॉल के नाम से जाना जाता था, लेक‍िन बाद में इसकी स्‍पेल‍िंग में बदलाव कर Kempty Fall कर द‍िया गया। अब जाे भी टूर‍िस्‍ट मसूरी आता है, वो इस जगह का दीदार करने जरूर आता है।

    यह भी पढ़ें: Kolkata के पास बसे 5 Hill Stations की देखने लायक है खूबसूरती, वेकेशन का मजा हाे जाएगा दोगुना

    ये टाइम है परफेक्‍ट

    अगर आप मसूरी जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो मार्च से जून का समय यहां घूमने के ल‍िए बेस्‍ट माना जाता है। इसके बाद यहां पर बार‍िश होती है ज‍िससे पहाड़ों पर खतरा बढ़ जाता है।

    एडवेंचर स्‍पोर्ट्स का भी ले सकते हैं मजा

    अगर आप एडवेंचर लवर्स हैं ताे ये जगह आपके लि‍ए बेस्‍ट है। आप यहां रोप वे और स्‍व‍िंग जैसे स्‍पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप फोटो भी क्‍ल‍िक करवा सकते हैं।

    इतनी है दूरी

    मसूरी से केम्‍पटी फॉल की दूरी लगभग 15 क‍िलोमीटर की है। ये फॉल समुद्र तल से 4475 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां आप टैक्‍सी लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शि‍मला नहीं, भारत का पहला Hill Station कुछ और है; गर्मी से बचने के ल‍िए अंग्रेजों ने खोजा था ये ठ‍िकाना