Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mussoorie में पिछले चार घंटे से भारी जाम, रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन; सैलानियों का मूड खराब

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:13 PM (IST)

    मसूरी के गांधी चौक में पिछले चार घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। जाम का मुख्य कारण गांधी चौक का बॉटल नेक है जिस पर पिछ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मसूरी के गांधी चौक में लगा भीषण जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता मसूरी। मसूरी के गांधी चौक में रविवार को चार घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन रेंगते हुए चलते रहे। वहीं इससे मसूरी घूमने आए सैलानियों का मूड खराब हो गया। किंगक्रेग से गांधी चौक जीरो प्वाइंट तक जाम का मुख्य कारण गांधी चौक का बॉटल नेक है। जिसकी ओर बीते 25 सालों से किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि यह एनएच 707ए का हिस्सा भी है और एनएच के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए लाल निशान भी लगाए थे, लेकिन न जाने किस राजनीति की भेंट चढ़ गया। किंगक्रेग से जीरो प्वाइंट तक सड़क चौड़ीकरण एवं गांधी चौक का बॉटल नेक नहीं खोलने तक जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिलने वाला है।

    यहां बॉटल नेक में एक भी बस या टेम्पो ट्रैवलर फंस जाने से जाम लग जाता है। क्योंकि यहां पर चार दिशाओं से ट्रैफिक आता है और यह यात्रा मार्ग भी है।