Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-सी ट्रिप में ही जेब हो जाती है खाली, तो Travel के दौरान पैसा बचाने में मदद करेंगे 8 टिप्स

    छोटी-सी ट्रिप पर ही अगर आप भी खूब खर्चा कर बैठते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (Travel Budget Tips) लेकर आए हैं जिन्हें अपनाने से न सिर्फ Travel के दौरान आपके काफी पैसे बचेंगे बल्कि घूमने-फिरने का मजा भी बिल्कुल कम नहीं होगा।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    घूमने-फिरने में ऐसे करें पैसों की बचत, 8 टिप्स करेंगे आपकी मदद (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Budget Tips: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनका बजट छोटी-मोटी ट्रिप में ही बिगड़ जाता है, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। जाहिर है, जब 2-3 दिनों की ट्रिप में ही जेब खाली होने लगे, तो घर आने के बाद इस फिजूलखर्ची का पछतावा जरूर होता है और फिर कई दिनों तक घूमने-फिरने का मन भी नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, यहां हम आपके लिए 8 स्पेशल टिप्स (Budget Friendly Travel Hacks) लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए ट्रिप प्लान करने पर न सिर्फ आप मजे से अपने सफर को एन्जॉय कर पाएंगे, बल्कि पैसों की बचत में भी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।

    पहले से करें प्लानिंग

    ट्रैवल से पहले ही सब कुछ प्लान कर लें। जी हां, घर पर ही सोच लें कि कहां-कहां जाना है, कहां रुकना है और क्या देखना है। सब कुछ पहले से तय कर लें, क्योंकि लास्ट मिनट की बुकिंग अक्सर महंगी होती है। इसलिए, जितनी जल्दी आप बुकिंग करेंगे, उतनी ही ज्यादा बचत हो पाएगी।

    ऑफ-सीजन में बनाएं प्लान

    ऑफ-सीजन में ट्रिप प्लान करना अक्सर कम खर्चीला होता है, क्योंकि इन दिनों टूरिस्ट कम होते हैं। ऐसे में, होटल और फ्लाइट दोनों की कीमतें कम देखने को मिलती हैं। इस समय का एक और बड़ा फायदा यह भी है कि भीड़ कम होने से आप जगहों का अच्छे से लुत्फ उठा पाते हैं।

    यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच चाह‍िए ठंड का एहसास, तो जून में घूम आएं 6 Hill Stations; पहनना पड़ जाएगा स्‍वेटर

    बजट फ्रेंडली अकोमोडेशन चुनें

    बड़े और महंगे होटलों की बजाय हॉस्टल, गेस्ट हाउस या धर्मशाला जैसे ऑप्शन चुनें। ये न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि आपको स्थानीय संस्कृति के करीब आने का मौका भी देते हैं, जो कि किसी भी जगह कि ट्रिप को एन्जॉय करना का बेस्ट तरीका होता है।

    लोकल फूड का उठाएं लुत्फ

    रेस्तरां में खाने की बजाय लोकल ढाबों या स्ट्रीट फूड का मजा लें। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ता है। साथ ही, यह आपको उस जगह के असली स्वाद से भी रूबरू कराता है।

    पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें यूज

    टैक्सी या कैब पर ज्यादा खर्च करने से बचें। इसके बजाय आप लोकल बसों, ट्रेनों या मेट्रो का इस्तेमाल करें। ट्रांसपोर्ट के यह साधन किफायती होने के साथ-साथ आपको शहर को करीब से देखने का मौका भी देता है।

    घूमने की जगहों पर रिसर्च करें

    ऐसी जगहों को प्रायोरिटी दें जहां एंट्री फीस कम हो या बिल्कुल न हो। कई शहर ऐसे होते हैं जहां घूमने के लिए कई मुफ्त जगहें होती हैं, जैसे पार्क, मंदिर या ऐतिहासिक स्मारक।

    स्नैक्स और पानी साथ रखें

    ट्रैवल के दौरान हल्की-फुल्की भूख लगने पर बाहर से कुछ खरीदने के बजाय अपने साथ स्नैक्स और पानी रखें। इससे आप बेवजह के खर्च से बचेंगे और बाहर के खाने को लिमिट करके आपका डाइजेशन भी बेहतर रहेगा।

    यादगार चीजों पर ऐसे करें खर्च

    घूमने की याद के तौर पर आप लोकल मार्केट से छोटी-मोटी यादगार चीजें खरीद सकते हैं, लेकिन बहुत महंगी चीजों पर पैसा बर्बाद करने से बचें। ध्यान रहे, यादें तस्वीरों और अनुभवों से बनती हैं, सिर्फ चीजों से नहीं।

    यह भी पढ़ें- कम बजट, ज्यादा खुशी! रिटायरमेंट के बाद घूमने के लिए बेस्‍ट हैं भारत की ये 5 जगहें; दिल हो जाएगा खुश