Valentine Day 2024: इस वैलेंटाइन पार्टनर के साथ घूम आएं Thailand, जानिए IRCTC के शानदार टूर पैकेज की डिटेल्स
अपने पार्टनर के लिए इस वैलेंटाइन डे को आप भी यादगार और स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी इसमें आपकी मदद कर रहा है। जी हां इस आर्टिकल में हम आपको एक शानदार एयर टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे। यह 3 रात और 4 दिन थाईलैंड घूमने का एक गोल्डन चांस है जिसे आपको नहीं गंवाना चाहिए। आइए जान लीजिए इसके बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे (14th February) नजदीक है। ऐसे में चाहे एक दूसरे को प्यार करने वाले अनमैरिड कपल्स हों या शादी-शुदा जोड़े, सभी में इस दिन को लेकर खासा उत्साह रहता है। आप भी अगर इस साल अपने पार्टनर के साथ कोई ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपका अपने बजट में विदेश घूमने का सपना पूरा हो जाएगा। ये थाईलैंड के पटाया और बैंकॉक घूमने का ट्रैवल पैकेज है। आइए जान लीजिए इसकी सभी जरूरी डिटेल्स।
The Treasures of Thailand, Valentine’s Day Special Ex Hyderabad (SHO12) will take you to some of the most exciting spots of Thailand. The tour starts on 14-02-2024.
Book now on https://t.co/d6q4GLJMha#Thailand #ThailandTour #BOOKINGS #Travel pic.twitter.com/QFvKXmppqc
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 22, 2024
1) क्या है तारीख?
यह पैकेज 14 फरवरी को शुरू होगा। इसमें आप पटाया और बैंकॉक घूम सकेंगे।
यह भी पढ़ें- सफर के दौरान नहीं चाहते सेहत करे ‘सफर’, तो फॉलो करें ये टिप्स
2) कहां से है फ्लाइट?
थाईलैंड के इस टूर की शुरुआत हैदराबाद से है। यहीं से आपको फ्लाइट मिलेगी।
3) कितने पैसे खर्च करने होंगे?
इस एयर टूर पैकेज में आपको कम से कम 48,470 रुपये का खर्च आएगा। बता दें, इस खर्च में फ्लाइट की टिकट से लेकर होटल में ठहरने और खाने-पीने का चार्ज भी शामिल है।
 inside.jpg)
4) क्या है पैकेज का नाम?
इस पैकेज का नाम है- Treasures Of Thailand, Valentine’s Day Special Ex Hyderabad
5) अकेले जा सकते हैं?
हां, आप इस टूर पर अकेले भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको 56,845 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर दो लोग जाते हैं तो किराया प्रति व्यक्ति 48,470 रुपये है। इसके अलावा तीन लोगों की ट्रिप के लिए 48,470, तो वहीं, बच्चे के लिए बेड के साथ 46,575 रुपये और बिना बेड के 41,550 रुपये का खर्च आएगा।
- बुकिंग और और ज्यादा जानकारी के लिए आप irctctourism.com पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Travel Package बुक करने से पहले जान लें ये 5 बातें, सफर का मजा नहीं होगा खराब
Picture Courtesy: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।