Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन में करना चाहते हैं अपने पालतू डॉग के साथ सफर, तो जान लीजिए इसके लिए क्या है IRCTC के नियम

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 02:12 PM (IST)

    घूमने फिरने के दौरान पेट पैरेंट्स के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है वह है अपने पालतू जानवर की। आसपास की रोड ट्रिप पर तो फिर भी ठीक है लेकिन जब सफर लंबा हो तब ट्रेन से ही जाना पड़ता है। ऐसे में जान लीजिए इसे लेकर क्या हैं भारतीय रेलवे के नियम जिन्हें फॉलो करके आप भी कर सकते हैं अपने पेट के साथ सफर।

    Hero Image
    ऐसे कर सकते हैं ट्रेन में अपने पालतू जानवर के साथ सफर

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel with Pet in Train: पालतू जानवर के मालिक (Pet Parents) के लिए घूमने का प्लान बनाना आसान नहीं होता है। एक ही शहर में कहीं आसपास जाना हो तब तो फिर भी ठीक है, लेकिन लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिए सबसे बड़ी समस्या पेट की देखभाल की आती है। ऐसे में कुत्ता-बिल्ली पालने वाले लोग अक्सर इन्हें घर पर ही खाना-पीना रखकर बांध जाते हैं या फिर किसी के यहां छोड़कर जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर अकेले छोड़ना आपके पेट के लिए अच्छा नहीं होता है। इससे वह चिड़चिड़ा हो सकता है और उसका बिहेवियर भी खराब हो सकता है। वहीं, किसी और के यहां छोड़ने पर भी उसका मन आपमें ही अटका रहता है और आपका भी सफर उसकी टेंशन में ही बीत जाता है। बता दें, दूर कहीं लंबे सफर पर जाना हो, तो ट्रेन का ही सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस संबंध में भारतीय रेलवे के कुछ नियम, जिन्हें फॉलो करके आप भी अपने पालतू जानवर को ट्रिप पर साथ ले जा सकते हैं।

    कैसे कर सकते हैं पालतू जानवर के साथ सफर?

    - आप सेकंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार या स्लीपर क्लास में पालतू कुत्ते या बिल्ली को साथ नहीं ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको फर्स्ट एसी में 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूप को बुक करना होता है।

    - टिकट कन्फर्म हो जाने के बाद पालतू जानवर के मालिक को उस स्टेशन से चीफ रिजर्वेशन अफसर को एक आवेदन लिखना होता है जिसमें आप उन्हें अपने पालतू जानवर के बारे में सूचित करते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Travel Package बुक करने से पहले जान लें ये 5 बातें, सफर का मजा नहीं होगा खराब

    - अपने पेट का टीकाकरण भी करवाकर रखना होता है। बिना टीका लगे डॉग या बिल्ली को आप ट्रेन में साथ नहीं ले जा सकते हैं।

    - एक यात्री के नाम (पीएनआर) पर सिर्फ एक पेट की यात्रा की अनुमति है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन ही टिकट बुक कर सकते हैं।

    - यात्रा से करीबन दो घंटे पहले ही आपको स्टेशन पर पहुंचना होता है ताकि आप अधिकारियों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकें, जैसे- जानवर के वैक्सीन सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, कंफर्म टिकट, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि।

    - आपको अपने डॉग या बिल्ली के खाने-पीने की जिम्मेदारी खुद ही उठानी होती है। एक पेट को साथ ले जाने के लिए रेलवे आपसे 60 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चार्ज वसूल करता है, वहीं अगर डिब्बे में पालतू जानवर ले जाया जा रहा है तो 30 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चार्ज किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- सफर के दौरान नहीं चाहते सेहत करे ‘सफर’, तो फॉलो करें ये टिप्स

    Picture Courtesy: Freepik