Andaman Tour Package: अंडमान घूमने का है मन, तो IRCTC के साथ अभी से कर लें प्लानिंग
IRCTC Andaman Tour Package आईआरसीटीसी लेकर आया है अंडमान एक्सप्लोर करने का एक और शानदार मौका। तो ये पैकेज कितने दिनों का है क्या-क्या सुविधाएं इसमें मिलेंगी और इसके लिेए कितने पैसे चुकाने होंगे इन सभी जानकारी के लिए पढ़ें ये लेख।

IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान एक बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है जो घूमने-फिरने वालों की लिस्ट में जरूर शामिल होता है, तो अगर आपने भी इस साल इस जगह को एक्सप्लोर करने की सोची है लेकिन प्रॉपर प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो बिना ज्यादा टेंशन लिए आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज ले लें। जहां बस आप पैसे चुकाकर हो सकते हैं टेंशन फ्री। जी हां, आईआरसीटीसी अंडमान घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको बीच की मस्ती के साथ-साथ यहां के और भी कई आइलैंड्स देखने का मौका मिलेगा। जान लें इस पैकेज के बारे में...
IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- WONDROUS ANDAMAN
डेस्टिनेशन कवर्ड- पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील आईलैंड
पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 31 नवबंर
कहां से कर सकेंगे सैर- मुंबई
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- टूरिस्ट को रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
- ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
- घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
Is Andaman in your bucket list? Take the trip with IRCTC tour package of 6D/5N starts at ₹52400/- pp*. For details, visit https://t.co/0P60T8hzfo @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 27, 2022
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 65,900 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 53,785 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 53,295 रुपए है।
- माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 49,335 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 46,620 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।