IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है अंडमान घूमने का मौका, बहुत ही कम पैसों में करें यहां की सैर
IRCTC Andaman Tour Package आईआरसीटीसी ने ट्रैवलिंग के शौकीनों के लिए अंडमान एंड निकोबार टूर पैकेज लांच किया है। 5 रात और 6 दिनों के इस पैकेज में यात्रियों को मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं और इसके लिए चुकाने होंगे कितने पैसे जानें यहां सभी जरूरी डिटेल्स।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Andaman Tour Package: घूमने- फिरने के शौकीनों के लिए IRCTC एक बार फिर लेकर आया है सुनहरा मौका। अंडमान एंड निकोबार घूमने के लिए IRCTC ने एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। जिसमें आपको कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस पैकेज की कीमत, इसमें मिलने वाली सुविधाओं और अन्य जरूरी डिटेल्स के बारे में।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- Mesmerizing Andaman with Kolkata
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- हैवोलॉक, पोर्ट ब्लेयर, बाराटांग आईलैंड, कोलकाता
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
2. ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
5. किसी भी तरह की परमिट फीस और होटल टैक्स आपको नहीं देने हैं।
पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को 53,295 रुपए चुकाने होंगे। लेकिन अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं या फिर दो लोग जा रहे हैं तो इसका किराया अलग है।
कब से शुरू होगा ये टूर?
अंडमान एंड निकोबार टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। इसके लिए 23 सितंबर और 7 अक्टूबर को दो अलग सर्विस होगी।
A picturesque view, exotic birds & flowers, enjoy all on a trip to amazing Andaman with IRCTC Air tour package of 6D/5N starts at ₹53,295/- pp*. Book now on https://t.co/c1NhOdnQwC@Amritmahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 18, 2022
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।