IRCTC Andaman Tour Package: सुकून से और बजट में करें अंडमान की खूबसूरती एक्सप्लोर, आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज
IRCTC Andaman Tour Package अंडमान घूमने-फिरने की कर रहे हैं प्लानिंग तो आईआरसीटीसी की मदद से बजट में बना सकते हैं यहां का प्लान। आइए जानते हैं इस ट्रिप से जुड़ी हर एक डिटेल्स जो करेंगी प्लानिंग में आपकी हेल्प।

IRCTC Andaman Tour Package: बीच लवर को छुट्टियां बिताने के लिए सबसे सही जगह गोवा ही नजर आता है क्योंकि यहां वो बजट में अपना ट्रिप प्लान कर पाते हैं और नो डाउट ये काफी हद तक सही भी है लेकिन आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक ऐसा पैकेज लांच किया है जिसमें आप बजट में कर सकते हैं अंडमान घूमने की प्लानिंग। तो अगर आप गोवा कई बार घूम चुके हैं, तो इस बार अंडमान का बना लें प्लान। जहां के Beaches बेहद खूबसूरत और साफ-सुथरे हैं। कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी मौजूद हैं, जिन्हें आप यहां एक्सप्लोर कर सकते हैं और अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तब तो और भी मजेदार। आईआरसीटीसी इस पैकेज में आपको कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप जैसी जगहों की सैर कराएगा।
IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- MESMERIZING ANDAMAN WITH KOLKATA
डेस्टिनेशन कवर्ड- कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप
पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 23.09.2022 और 07.10.2022
कहां से कर सकेंगे सैर- कोलकाता
Landscape with picturesque & charming views is the best to unwind yourself in your busy schedule with IRCTC's Air tour package starting at ₹53,295/- pp*. For details, visit https://t.co/7jUe42ZLRT @AmritMahotsav #AzadiKiRail pic.twitter.com/LxRiEg1Ayc
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 26, 2022
पैकेज की कीमत
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करने वाले हैं तो इसके लिए आपको 65,900 रुपए देने होंगे।
- दो लोगों के लिए ट्रिप का खर्चा प्रति व्यक्ति 53,785 रुपए है।
- तो वहीं तीन लोगों को ट्रिप के लिए प्रति व्यक्ति 53,295 रुपए चुकाने होंगे।
- बच्चों के लिए बेड के साथ 49,335 रुपए और बिना बेड के 46,620 रुपए देने होंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।