Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Andaman Tour Package: सुकून से और बजट में करें अंडमान की खूबसूरती एक्सप्लोर, आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 07:37 AM (IST)

    IRCTC Andaman Tour Package अंडमान घूमने-फिरने की कर रहे हैं प्लानिंग तो आईआरसीटीसी की मदद से बजट में बना सकते हैं यहां का प्लान। आइए जानते हैं इस ट्रिप से जुड़ी हर एक डिटेल्स जो करेंगी प्लानिंग में आपकी हेल्प।

    Hero Image
    IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है कम बजट में अंडमान घूमने का मौका

    IRCTC Andaman Tour Package: बीच लवर को छुट्टियां बिताने के लिए सबसे सही जगह गोवा ही नजर आता है क्योंकि यहां वो बजट में अपना ट्रिप प्लान कर पाते हैं और नो डाउट ये काफी हद तक सही भी है लेकिन आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक ऐसा पैकेज लांच किया है जिसमें आप बजट में कर सकते हैं अंडमान घूमने की प्लानिंग। तो अगर आप गोवा कई बार घूम चुके हैं, तो इस बार अंडमान का बना लें प्लान। जहां के Beaches बेहद खूबसूरत और साफ-सुथरे हैं। कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी मौजूद हैं, जिन्हें आप यहां एक्सप्लोर कर सकते हैं और अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तब तो और भी मजेदार। आईआरसीटीसी इस पैकेज में आपको कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप जैसी जगहों की सैर कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स

    पैकेज का नाम- MESMERIZING ANDAMAN WITH KOLKATA

    डेस्टिनेशन कवर्ड- कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप

    पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात

    ट्रैवल मोड- फ्लाइट

    प्रस्थान की तारीख- 23.09.2022 और 07.10.2022

    कहां से कर सकेंगे सैर- कोलकाता

    पैकेज की कीमत

    - अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करने वाले हैं तो इसके लिए आपको 65,900 रुपए देने होंगे।

    - दो लोगों के लिए ट्रिप का खर्चा प्रति व्यक्ति 53,785 रुपए है।

    - तो वहीं तीन लोगों को ट्रिप के लिए प्रति व्यक्ति 53,295 रुपए चुकाने होंगे।

    - बच्चों के लिए बेड के साथ 49,335 रुपए और बिना बेड के 46,620 रुपए देने होंगे। 

    ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

    आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Pic credit- freepik