Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के इस बाजार में किलो के हिसाब से मिलते हैं कपड़े, बजट में हो जाएगी सर्दियों की पूरी शॉपिंग

    क्या आपको मालूम है कि दिल्ली में एक ऐसी मार्केट मौजूद है जहां कपड़ों की कीमतें इतनी कम हैं कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे। यहां 25 रुपये किलो से कपड़ों की शुरुआत होती है और 80 रुपये किलो में आप जींस से लेकर जैकेट तक खरीद सकते हैं! आइए इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी डिटेल (Budget-Friendly Winter Shopping) के बारे में बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 23 Dec 2024 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली का एक ऐसा बाजार, जहां कपड़े किलो के हिसाब से मिलते हैं (Representative Image: Meta AI)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Budget-Friendly Winter Shopping: आपने दिल्ली के शानदार मॉल्स और भीड़भाड़ वाले बाजारों में शॉपिंग की होगी, जहां ब्रांडेड कपड़ों की कीमतें आसमान छूती हैं। ऐसे में, बताइए क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक ऐसा बाजार भी है जहां आप किफायती दामों में सर्दियों के फैशनेबल कपड़े खरीद सकते हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा! इस बाजार में आपको जींस, जैकेट और कई तरह के कपड़े किलो के हिसाब से मिलेंगे। चाहे आप स्टूडेंट हों या बजट में शॉपिंग करने वाले व्यक्ति, यह बाजार आपके लिए एकदम सही है। आइए जानते हैं दिल्ली की इस अनोखी मार्केट के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो से कुछ ही दूरी पर

    हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आजाद मार्किट की, जो शिवाजी रोड पर स्थित है। यह बाजार अपनी किफायती कीमतों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कपड़े, जूते, घरेलू सामान और बहुत कुछ सस्ते दामों पर मिल जाएगा। इस बाजार में जाने के लिए आप आसानी से मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। तीस हजारी और पूल बंगश मेट्रो स्टेशन इस मार्केट के सबसे नजदीक हैं। इनमें से किसी भी स्टेशन से पैदल चलकर आप मात्र 10 मिनट में बाजार पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वेटर-जैकेट से लेकर कंबल तक, दिल्ली के इन 5 बाजारों में 500 रुपये से शुरू हो जाती है Winter Shopping

    किलो के हिसाब से मिलेंगे कपड़े

    इस मार्केट में आपको सेकंड हैंड कपड़ों की भी लंबी-चौड़ी रेंज देखने को मिलेगी। इस मार्केट में कई दुकानें हैं जहां से आप कपड़े खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां आपको सिंगल कपड़े ढूंढने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। ज्यादातर दुकानें कपड़ों के बंडल बेचती हैं। आप यहां 10 से 50 कपड़ों के बंडल खरीद सकते हैं। कुछ दुकानें तो कपड़े किलो के हिसाब से भी बेचती हैं। इन बंडलों में आमतौर पर 1 किलो से 45 किलो तक के कपड़े होते हैं।

    देख-परखकर खरीदें कपड़े

    यहां हर दुकान पर आपको अलग-अलग दाम मिलेंगे, इसलिए खरीदारी करने से पहले अच्छे से कंपेयर करें। अगर आप बड़ी संख्या में कपड़े खरीद रहे हैं, तो खरीदने से पहले कपड़ों को एक बार जरूर खोलकर देख लें। ध्यान रहे कि इस मार्केट में आपको एक-एक करके कपड़े नहीं मिलेंगे। यहां कपड़े कम से कम 10 की संख्या में खरीदने होते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों के लिए खरीदने हैं सस्ते और अच्छे कपड़े, तो दिल्ली के इन मार्केट्स से करें शॉपिंग