Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Winter Shopping: सर्दियों के लिए खरीदने हैं सस्ते और अच्छे कपड़े, तो दिल्ली के इन मार्केट्स से करें शॉपिंग

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 06:45 PM (IST)

    ठंड का मौसम आते ही हमारे पहनावे में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखना भी बेहद जरूरी है। अगर आप भी सर्दियों में ट्रेंडी विंटर वियर खरीदना चाहते हैं दिल्ली के ये मार्केट्स जा सकते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के इन मार्केट्स से करें सर्दियों की शॉपिंग

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Shopping: नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने भी जोर पकड़ लिया है। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है। बीते कुछ दिनों से ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ठंड से बचाव के साथ ही इस मौसम में स्टाइलिश दिखना भी काफी जरूरी होता है। ठंड के सीजन में स्टाइल दिखने के लिए जरूरी है कि आपके पास लेटेस्ट और ट्रेंडी विंटर वियर कलेक्शन हो। ऐसे में अगर आप भी इस सर्दी में अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट हैं, जहां से आप सस्ते और अच्छे विंटर वियर खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही कुछ मार्केट्स के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरोजनी नगर मार्केट

    सर्दियों में शानदार शॉपिंग करना चाहते हैं, तो दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होगा। यह बाजार खासतौर पर कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यहीं वजह है कि यहां अक्सर काफी भीड़ होती है। लेकिन आप यहां से लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े खरीद सकते हैं।

    कमलानगर मार्केट

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित कमलानगर मार्केट से भी आप अपनी विंटर शॉपिंग कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के पास होने की वजह से यहां भी ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स ही नजर आते हैं। उत्तरी दिल्ली के लोगों के बीच यह मार्केट काफी लोकप्रिय है। यहां आप हजार रुपये से लेकर 8000 तक के ब्रांडेड जैकेट और फैशनेबल विंटर वियर खरीद सकते हैं। वहीं, यहां कम रेट के जैकेट और स्वैटर भी आसानी से मिल जाते हैं।

    करोल बाग मार्केट

    करोल बाग मार्केट सिर्फ दिल्ली के लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि बाहर से आए पर्यटकों के बीच भी काफी मशहूर है। इस मार्केट में सालभर सीजन के मुताबिक ट्रेंडी और फैशनेबल कपड़े मिलते हैं। वहीं, अगर सर्दियों की बात करें तो यहां 500 रुपये से लेकर 5000 के विंटर वियर मौजूद हैं।

    लक्ष्‍मी नगर मार्केट

    पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर मार्केट दिल्‍ली-एनसीआर का सबसे प्रचलित बाजार है। दिल्ली के लोगों के अलावा यहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद से भी लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यहां अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल के विंटर वियर उपलब्ध है। आप यहां से जैकेट, स्‍वेटर से लेकर सर्दियों के कई तरह के कपड़ों को कम रेट में खरीद सकते हैं।

    लाजपत नगर मार्केट

    दक्षिण दिल्ली स्थित लाजपत नगर राजधानी का एक बड़ा और मशहूर बाजार है। इस मार्केट में भी सर्दियों के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन और ट्रेंड के मुताबिक कपड़े मिलते हैं। यहा कम रेट से लेकर ऊंची रेंज तक के कपड़े उपलब्ध है।

    Picture Courtesy: Freepik