पासपोर्ट क्यों है जरूरी और इसके लिए कैसे करें आवेदन? यहां पढ़ें ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
पासपोर्ट एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। यह सिर्फ विदेश जाने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि यह आपके पहचान पत्र की तरह भी काम करता है। इसलिए पासपोर्ट होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक अपना पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट के लिए अप्लाई (Passport Application) कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पासपोर्ट सिर्फ विदेश यात्रा का दस्तावेज नहीं, बल्कि एक अहम पहचान पत्र भी है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी पहचान को मान्यता देता है और कई जगह इसे एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है। अगर आप विदेश पढ़ाई, नौकरी, टूरिज्म या बिजनेस के लिए जाना चाहते हैं, तो आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट (Indian Passport) होना जरूरी है।
इसके बिना आप किसी दूसरे देश में नहीं जा सकते हैं। इसलिए पासपोर्ट होना काफी जरूरी है। हालांकि, कई लोग मानते हैं कि यह झनझट वाला काम है और इसलिए पासपोर्ट नहीं बनवाते। लेकिन आपको बता दें कि अब पासपोर्ट बनवाना (How to Apply for Passport) काफी आसान हो चुका है और ऑनलाइन भी आप आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं। आइए जानें कैसे।
भारत में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप गाइड
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं और ‘न्यू यूजर रेजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं। इसमें आपको अपना नाम, ईमेल, जन्म की तारीख, लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
लॉगिन करें और अप्लिकेशन फॉर्म भरें
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें। अब “अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/ रीइश्यू पासपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमें पर्सनल जानकारी, पता, परिवार की डिटेल्स और अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी।
डॉक्यूमेंट अपलोड और सिलेक्शन
फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।आमतौर पर, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड) और जन्म की तारीख का प्रमाण (बर्थ सर्टिफिकेट, मैट्रिक सर्टिफिकेट) की जरूरत पड़ती है।
अपॉइंटमेंट बुक करें और फीस जमा करें
इसके बाद नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। इस दौरान आपको फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। सामान्य पासपोर्ट की फीस 1,500 रुपये से शुरू होती है, जबकि ‘Tatkal’ स्कीम में फीस ज्यादा होती है।
PSK/POPSK विजिट करें
अपॉइंटमेंट की तय तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाएं। यहां आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक लिए जाएंगे।
पुलिस वेरिफिकेशन
पासपोर्ट जारी होने से पहले आपके एड्रेस पर पुलिस वेरिफिकेशन होता है। पुलिस अधिकारी आपके पते की जांच करेंगे और रिपोर्ट पास करेंगे।
पासपोर्ट डिस्पैच और डिलीवरी
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पासपोर्ट प्रिंट होकर आपके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा। आमतौर पर सामान्य आवेदन में 15–20 दिन लगते हैं, जबकि ‘Tatkal’ पासपोर्ट 1–3 वर्किंग डे में मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।