Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्नत से कम खूबसूरत नहीं है Gulmarg, सर्दियों में जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान

    सर्दी के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में गुलमर्ग टॉप पर है। बर्फबारी के बाद यह जगह स्वर्ग से कम नहीं लगता। यहां का शांत और खूबसूरत वातावरण आपको ऐसा अनुभव दे सकता है जिसे आप जीवनभर नहीं भूलेंगे। यहां हम आपको गुलमर्ग घूमने (Gulmarg Travel Guide) जाने के लिए कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जो आपकी इस ट्रिप को और भी यादगार बना देंगे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 15 Dec 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Gulmarg जाने के लिए ट्रैवल गाइड (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gulmarg Travel Tips: गुलमर्ग कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दियों में बर्फ से ढका हुआ यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं लगता। अगर आप सर्दियों में किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं तो गुलमर्ग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हाल ही में, यहां बर्फबारी भी हुई है, जो यहां की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। इसलिए हम आपको यहां गुलमर्ग घूमने जाने की गाइड शेयर कर रहे हैं, जिसकी मदद से आपको आइडिया ले सकते हैं कि आप गुलमर्ग में क्या-क्या कर सकते हैं और वहां कैसे पहुंच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gulmarg

    (Picture Courtesy: Instagram)

    क्यों गुलमर्ग है घूमने के लिए बेस्ट?

    • खूबसूरत नजारे- बर्फ से ढके पहाड़, घाटियां और झीलें आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।
    • स्नो स्पोर्ट्स- स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और स्लेजिंग जैसे कई स्नो स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।
    • शांत वातावरण- शोर-शराबे से दूर एक शांत और शांतिपूर्ण जगह।
    • स्वादिष्ट खाना- कश्मीरी व्यंजन आपको स्वाद को अनोखा अनुभव देंगे।

    Gulmarg Travel Guide

    (Picture Courtesy: Instagram)

    यह भी पढ़ें: वाह! धरती का स्वर्ग कश्मीर... बर्फबारी में सफेद चादर से ढकी वादियां, जन्नत का एहसास कराती हैं ये दिलकश तस्वीरें

    गुलमर्ग जाने के लिए बेस्ट टाइम?

    सर्दियों में गुलमर्ग जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च तक होता है। इस दौरान यहां सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है और आप स्नो स्पोर्ट्स का पूरा आनंद ले सकते हैं।

    Gulmarg

    (Picture Courtesy: Instagram)

    गुलमर्ग में क्या-क्या कर सकते हैं?

    • गोंडोला की सवारी- गोंडोला की सवारी करके आप पूरे गुलमर्ग का नजारा ले सकते हैं।
    • स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग- अगर आप स्कीइंग या स्नो बोर्डिंग करना जानते हैं, तो यहां आपको ढेर सारे विकल्प मिल जाएंगे।
    • अल्पथर झील- इस झील की खूबसूरती देखने लायक है।
    • खिलनमर्ग- यह एक छोटा-सा गांव है, जो गुलमर्ग से कुछ ही किलोमीटर दूर है। यहां से आप अफात वैली का नजारा ले सकते हैं।

    Gulamrg

    (Picture Courtesy: Instagram)

    गुलमर्ग जाते समय क्या जरूर लेकर जाएं?

    • गर्म कपड़े- सर्दियों में गुलमर्ग में तापमान बहुत कम होता है। इसलिए आपको गर्म कपड़े जैसे कि जैकेट, स्वेटर, मफलर, दस्ताने और टोपी साथ जरूर लानी चाहिए।
    • कैमरा- इस खूबसूरत जगह की यादें कैमरे में कैद करने के लिए।
    • सनस्क्रीन- बर्फ की चमक से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।
    • मॉइश्चराइजर- बर्फ के कारण स्किन जल सकती है और ड्राई हो जाती है। इसलिए अपने साथ एक थिक मॉइश्चराइजर कैरी करें। साथ ही, एलोवेरा जेल जैसा कोई सूदिंग जेल साथ लेकर जाएं।

    गुलमर्ग में कहां ठहरें?

    गुलमर्ग में कई तरह के होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं। आप अपनी बजट के अनुसार कोई भी होटल चुन सकते हैं।

    Gulmarg Travel Guide

    (Picture Courtesy: Instagram)

    गुलमर्ग कैसे पहुंचें?

    आप श्रीनगर हवाई अड्डे या श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक हवाई जहाज या ट्रेन से पहुंच सकते हैं। यहां से आप टैक्सी या बस से गुलमर्ग जा सकते हैं।

    कुछ बातों का ध्यान रखें

    • यात्रा से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें।
    • अपने साथ कैश रखें।
    • अपने साथ एक पहचान पत्र जरूर रखें।
    • स्थानीय लोगों से मिलने-जुलने की कोशिश करें। वे आपको वहां घूमने में मदद कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन छीन रहा पहाड़ों से बर्फ, कश्मीर में कम हुई पर्यटकों की आमद