Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई ही नहीं, इन जगहों पर भी खास होती है Ganesh Chaturthi, अभी से कर लें घूमने की तैयारी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:07 PM (IST)

    गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) का त्योहार भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। मुंबई में इस त्योहार की खास रौनक देखने को म‍िलती है जहां भव्य पंडाल सजाए जाते हैं और सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा भी ऐसे कई शहर हैं जहां इस त्‍योहार की रौनक देखने को म‍िलती है।

    Hero Image
    Ganesh Chaturthi पर इन जगहों पर करें घूमने की प्‍लान‍िंग

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का त्योहार आते ही चारों तरफ उत्साह और रौनक देखने को मिलती है। लोग अपने घरों और मंदिरों में बप्पा की स्थापना करते हैं और जगह-जगह भव्य पंडाल सजाए जाते हैं। वैसे तो मुम्बई में इस त्‍योहार का नजारा देखने लायक होता है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में भी ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां की गलियों और चौकों में सजावट, ढोल-ताशों की गूंज और भक्तों की भीड़ हर किसी का मन मोह लेती है। ऐसे में अगर आप गणेश चतुर्थी पर कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो मुम्बई के अलावा भी कई जगहें हैं जहां इस त्योहार की झलक बेहद खास तरीके से देखने को मिलती है। हम आपको अपने इस लेख में मुंबई के अलावा उन खास जगहाें के बारे में बताने जा रहे हैं। आप अभी से वहां जाने के ल‍िए बुक‍िंग करा सकते हैं।

    मुंबई

    महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई तो गणेश चतुर्थी के भव्‍य उत्‍सव के ल‍िए पूरी दुन‍िया में फेमस है। यहां पर हर गली, मोहल्ले और सोसायटी में गणेश जी की बड़ी और सुंदर प्रत‍िमाएं स्थापित की जाती हैं। इसके अलावा मुंबई में सबसे फेमस गणेश मंद‍िर स‍िद्ध‍िव‍िनायक है। यहां पर गणेश उत्‍सव की सबसे बड़ी खास‍ियत ये है क‍ि यहां सालों से पंडाल सजाए जाते रहे हैं। विसर्जन के समय तो बप्‍पा की मूर्तियां समुद्र में विसर्जित की जाती हैं। इस दौरान मालूम चलता है मानो पूरा मुंबई ही उमड़ पड़ा हो।

    पुणे

    आपको बता दें क‍ि स‍िर्फ मुंबई ही नहीं, बल्‍क‍ि महाराष्‍ट्र के पुणे में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पर बप्‍पा का दगडूशेठ हलवाई गणपति मंद‍िर है, जो बहुत पुराना है और फेमस भी है। बताया जाता है क‍ि इस मंद‍िर में गणेश भगवान की मूर्ति को सोने और चांदी से बनाया गया है। गणेश चतुर्थी पर तो यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोज‍ित की जाती हैं।

    अहमदाबाद

    गणेश चतुर्थी का त्‍योहार गुजरात के अहमदाबाद में भी भव्‍य तरीके से मनाया जाता है। यहां की खास‍ियत ये है क‍ि हर जाति‍, धर्म और समुदाय के लोग म‍िलकर एक ही पंडाल के नीचे पार्वती नंदन गजानन की पूजा करते हैं। साथ ही भजन गाते हैं। इस त्‍योहार की भव्‍यता देखने के ल‍िए तो पूरे देश व‍िदेश से कई भक्‍त आते हैं। गणेश चतुर्थी पर जाने के ल‍िए ये जगह बेस्‍ट है।

    गोवा

    गोवा सिर्फ नाइट आउट, पार्टी और सुंदर बीचेस के ल‍िए ही नहीं मशहूर है, बल्‍क‍ि यहां पर गणेश चतुर्थी की रौनक भी बहुत खास होती है। गोवा में लोग अपने घरों में गणपति बप्‍पा की मूर्तियाें की स्‍थापना करते हैं। साथ ही उनकी पूजा भी करते हैं। यहां पर व‍िभ‍िन्‍न जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है।

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ऐसे प्राप्त करें भगवान गणेश की कृपा, सभी काम होंगे सफल

    यह भी पढ़ें- बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर मंगला आरती में उमड़ी भारी भीड़, 175 साल पुरानी परंपरा टूटी; नहीं हुआ कथा वाचन