Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pollution Free Cities: केरल से लेकर सिक्कम तक, जानें 7 शहरों के बारे में जहां की हवा है सबसे साफ!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 04:22 PM (IST)

    Pollution Free Cities तेजी से हो रहे शहरीकरण और औद्योगीकरण ने भारत के कई शहरों के वातावरण को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। इसके बावजूद भी कई ऐसे शहर हैं जहां आज भी वायु प्रदूषण नहीं है जहां आप खुल कर सांस ले सकते हैं।

    Hero Image
    Pollution Free Cities: भारत के 7 शहर जहां की हवा है सबसे साफ!

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pollution Free Cities: भारत में कई खूबसूरत शहर हैं, जहां ज़िंदगी में एक बार सभी को जाना चाहिए और वहां की खूबसूरती का मज़ा लेना चाहिए। खासतौर पर इस समय जब दिल्ली और आसपास के कई शहरों में हवा ज़हरीली होती जा रही है। तो अगर आप भी इस प्रदूषण से दूर कुछ दिन साफ हवा में बिताना चाहते हैं, तो इन 7 शहरों की तरफ रुख किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानें भारत के 7 ऐसे शहरों के बारे में जहां कि हवा, पानी साफ है और प्राकृतिक खूबसूरती लाजवाब है।

    किन्नौर, हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल का शहर किन्नोर अपनी साफ हवा के लिए देशभर में जाना जाता है। अगर आप छुट्टियां मनाने शिमला या मनाली जाना चाह रहे हैं, तो इसकी जगह किन्नोर जाएं। आप वहां की साफ हवा देख हैरान रह जाएंगे।

    कोल्लम, केरल

    भारत का यह बंदरगाह शहर शानदार प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है और यहां कि हवा और पानी की गुणवत्ता उत्कृष्ट है। वायु प्रदूषण का बेहद कम स्तर, उच्च वायु गुणवत्ता और पीने के पानी की गुणवत्ता के लिए मशहूर, कोल्लम निस्संदेह भारत के सबसे साफ हवा वाले शहरों में से एक है। आप यहां के खूबसूरत बीच और शांत बैकवॉटर्स का आनंद उठा सकते हैं।

    पॉन्डिचेरी, तमिलनाडु

    पुडुचेरी एक शांत जगह मानी जाती है। पुडुचेरी में करने के लिए बहुत कुछ है। सर्फिंग का मज़ा लेना, मज़ेदार खाना, तनाव दूर करने के लिए योगा सेशन, कोरल बीच में गोताखोरी और भी बहुत खूबसूरत चीज़ें जिसे आप कर सकते है। ऑरोविले या किसी एनजीओ में स्वंयसेवा करना आपकी जिंदगी का खास अनुभव होगा। पुडुचेरी देश का पॉपुलर डेस्टीनेशन है, जहां कि हवा साफ भी है।

    भोपाल, मध्य प्रदेश

    भोपाल को 'झीलों की नगरी' भी कहा जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कई छोटे-बड़े तालाब हैं। भोपाल भी देश के साफ शहरों में से एक है, यहां कि ताज़ा और साफ हवा आपके दिल को खुश कर देगी। आप यहां खाने का मज़ा ले सकते हैं और शाम का समय तालाब के किनारे बिता सकते हैं।

    गंगटोक, सिक्किम

    यह पहाड़ी शहर से आपको बर्फ से ढका हिमालय करीब से नज़र आएगा। गंगटोक भारत के सबसे कम प्रदूषित शहरों में से एक है। यहां कि प्राकृतिक खूबसूरती आपकी दिल जीत लेगी।

    मदुरै, तमिलनाडु

    मदुरै भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। इतिहास, पौराणिक कथाएं और संस्कृति इस शहर से जुड़ी हुई है। इस शहर को WHO ने "भारत के 5 सबसे कम प्रदूषित शहरों" की लिस्ट में शामिल किया है।

    हसन, कर्नाटक

    कर्नाटक से कुछ घंटे की ड्राइव की दूरी पर स्थित, यह गंतव्य प्रकृति का एक शांतिपूर्ण उपहार है, जो प्राचीन, स्वच्छ और हरा-भरा है। 'गरीबों की ऊटी' के नाम से मशहूर हसन को मई, 2016 में WHO द्वारा भारत का तीसरा सबसे कम प्रदूषित शहर करार दिया गया था।

    Picture Courtesy: Freepik/Pexels/Instagram