Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने फरी फ्रेंड के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो Pet Friendly Travel के लिए अपनाएं 10 टिप्स

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 08:05 PM (IST)

    घूमने का मजा तब दोगुना हो जाता है जब आप बिना किसी टेंशन के ट्रिप एंजॉय करते हैं। अक्सर घर पर पेट होने की वजह से उन्हें छोड़कर घूमने जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अपने फरी फ्रेंड को साथ ले जाना एक बढ़िया आइडिया साबित होगा। अगर आप भी अपने पेट के साथ किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

    Hero Image
    पेट के साथ ट्रिप पर जाएं, तो इन बातों का रखें ध्यान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अपने फरी फ्रेंड के साथ ट्रैवल करना हर पेट लवर को पसंद है। पेट्स एक बेहतरीन ट्रैवल बडी साबित हो सकते हैं। लेकिन उन्हें साथ ले कर ट्रैवल करने के लिए मन में कई प्रकार की शंका पैदा होती है जैसे कि वे ट्रिप पर आराम से रहेंगे या नहीं, कहीं किसी बाहरी को पेट से दिक्कत न हो या फिर पेट को बाहर किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन ऐसी छोटी से बड़ी बातों को आसानी से हैंडल किया जा सकता है और अपने पेट के साथ अपनी ट्रिप को भी आसानी से पूरा किया जा सकता है। अगर आपको भी अपनी अगली ट्रिप अपने पेट के साथ आरामदायक और यादगार बनानी है तो याद रखें कुछ जरूर बातें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  लंबा-चौड़ा खर्च पूरा नहीं करने दे रहा घूमने का शौक, तो ट्रेवल के दौरान इन मनी सेविंग हैक्स से बचाएं पैसे

    पेट के साथ ट्रैवल करते समय इन बातों का रखें ध्यान-

    • अगर संभव हो तो अपनी लोकल गाड़ी से ट्रैवल करें। कार, बाइक या स्कूटी से ट्रैवल करें।
    • पेट के साथ लंबी यात्रा के लिए एसी फर्स्ट क्लास सबसे सही माना जाता है। इसके लिए पहले से रिजर्वेशन कर लें।
    • ट्रिप से कुछ दिन पहले छोटे छोटे लोकल ट्रिप्स कर के एक प्रैक्टिस कर लें जिससे आपको यात्रा के दौरान पेट की आदतों का अंदाजा लग सके।
    • जहां भी जाएं अपनी डेस्टिनेशन पर पहले से ही प्री बुकिंग कर के जाएं और वहां पहुंचने से पहले ही पेट साथ ले आने की परमिशन ले लें। क्योंकि कुछ होटल और स्टे इसकी परमिशन नहीं देते हैं इसलिए ये स्टेप फॉलो करना जरूरी है।
    • अपने साथ एक एक्स्ट्रा टेंट रखें जिससे असुविधाजनक स्थिति में आप पेट को टेंट के अंदर सुरक्षित रख सकें।
    • जो पेट्स दाल चावल रोटी खाने के आदि हैं उनके लिए तो यात्रा में अलग से खाने के स्नैक्स की आवश्यकता इतनी नहीं है लेकिन वे पेट्स जो अपने फेवरेट स्नैक्स और ट्रीट पर निर्भर रहते हैं उसे रखना न भूलें।
    • पेट की तबियत का खास ख्याल रखने के लिए उनकी जरूरी दवाइयां रखना न भूलें। साथ ही ट्रिप पर निकलने से पहले उनकी तबियत चेक करें और जरूरी सभी वैक्सीनेशन करा कर ही निकलें।
    • पेट्स के फेवरेट टॉय रख लें। इससे वे घंटों उसे में उलझे रहते हैं।
    • अपने पेट के जरूरी डॉक्यूमेंट रखें जैसे पासपोर्ट, वैक्सीनेशन रिकॉर्ड, माइक्रोचिप की इनफॉर्मेशन और उनकी लेटेस्ट फोटो।
    • लंबी ट्रिप में ब्रेक ले कर चलें। इस दौरान अपने पेट को हाइड्रेट करें, टॉयलेट ले जाएं, स्ट्रेच करने दें और रिलैक्स होने दें।

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान