प्लेन में इन 5 बातों का रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो हो सकता है पूरे सफर का मजा किरकिरा
हवाई जहाज से यात्रा करते समय यात्रियों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि सभी आराम से ट्रैवल कर सकें। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी और दूसरों की यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं। साथ ही ये टिप्स (Airplane Travel Etiquette) आपको भी परेशान होने से बचा सकते हैं। आइए जानें एरोप्लेन में ट्रैवल करने के लिए कुछ टिप्स।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Tips: अगर आपने प्लेन से कभी यात्रा की है, तो आप समझ सकते हैं कि आपके आस-पास के लोग अगर सलीके से ट्रैवल (Essential Aeroplane Rules) न करें, तो कितनी परेशानी हो सकती है। अगर आपके आस-पास के लोग बार-बार ओवरहेड बिन्स खोल रहे हैं, बहुत शोर मचा रहे हैं, बार-बार अपनी सीट से उठ रहे हैं, तो अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही आपका सारा मूड खराब हो जाता है।
इसलिए प्लेन से ट्रैवल करते समय कुछ बातों (Airplane Travel Etiquette) का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी यात्रा भी अच्छी हो और आपसे सहयात्रियों को भी आपकी वजह से किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एरोप्लेन में ट्रैवल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
पर्सनल स्पेस का ध्यान रखें
एरोप्लेन में आपके पास सीमित जगह ही होती है और आपको यह स्पेस दूसरों के साथ शेयर करना पड़ता है। ऐसे में खुद को कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए दूसरों की सीट की तरफ झुकना, ज्यादा फैलकर बैठना ये आपके बगल में बैठे लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी पर्सनल स्पेस को बरकरार रखते हुए सही तरीके से बैठें और ज्यादा हाथ-पैर न फैलाएं। हो सके, तो आरामदायक कपड़े पहनकर ट्रैवल करें, ताकि आपको रास्ते में कोई दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें: टेक-ऑफ से पहले क्यों Airplane Mode पर रखते हैं मोबाइल, क्या आपको पता है इसकी वजह?
पैर न फैलाएं
प्लेन में देरतक बैठे रहने की वजह से पैर स्ट्रेच करने का मन तो करता ही है। लेकिन ऐसा करने से दूसरों को तकलीफ हो सकती है। खासकर आपके आगे और बगल में बैठे लोगों को। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पैरों को अपनी सीट के अंदर ही रखें, बीच आइल में न फैलाएं।
हेडफोन्स का इस्तेमाल करें
प्लेन की यात्रा में अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए कोई फिल्म देखना या पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो हेडफोन्स का इस्तेमाल करें। इससे आपके बगल में बैठे लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी और वे भी आराम से सो सकते हैं या अपनी पसंद का कुछ सुन सकते हैं।
ओवरहेड बिन बार-बार न खोलें
कोशिश करें कि आपके साथ ज्यादा सामान न हो, ताकि दूसरों को भी बिन में सामान रखने की जगह मिल सके। इसके अलावा, कोशिश करें कि बार-बार उठकर बिन को खोले नहीं। इससे आपके पास बैठे लोगों को तकलीफ हो सकती है।
हड़बड़ी न मचाएं
प्लेन से बाहर निकलने के लिए हड़बड़ी न मचाएं। प्लेन को पूरी तरह रुकने दें, इसके बाद ही अपनी सीट से उठें और आराम से बाहर निकलें। इससे हर व्यक्ति आराम से और सुरक्षित तरीके से प्लेन से बाहर निकल पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।