Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Travel Tips: ट्रिप का मजा खराब कर सकती हैं ये गलतियां, बाद में पछताने से नहीं निकलता कोई हल

    Travel Tips ट्रेवलिंग करना सभी को पसंद होता है। इससे मूड तो फ्रेश होता ही है वहीं आप जब सफर से लौटते हैं तो खुद को एनर्जेटिक और स्ट्रेस फ्री पाते हैं। बता दें एक अच्छी ट्रिप के लिए आपको सफर में कुछ गलतियां करने से जरूर बचना चाहिए। ऐसी ही पांच गलतियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:16 PM (IST)
    Hero Image
    सफर के दौरान ये गलतियां करना पड़ सकता है भारी

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Tips: मजेदार और यादगार सफर भला कौन नहीं चाहता है। इसके लिए आपको कुछ गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए। भले ही अभी पढ़ने में ये गलतियां आपको मामूली लगें, लेकिन अक्सर एक्साइटमेंट में होने वाली ये मिस्टेक्स बड़ी मुसीबत में बदल जाती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 गलतियां जो ट्रिप के दौरान आपको अवॉइड करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनजान जगह न लें लिफ्ट

    सफर के दौरान अनजान जगह पर लिफ्ट लेना आपको खतरे में डाल सकता है। इसलिए ऐसा भूल से भी न करें। इसकी जगह आप एक जगर वेट भले ही कर लें, लेकिन किसी पर आंख मूंदकर भरोसा बिल्कुल न करें। अक्सर इससे जुड़ी कई वारदात देखने को मिलती हैं।

    यह भी पढ़ें- बच्चों के साथ बना रहे हैं रोड ट्रिप का प्लान, तो हर हाल में रखें इन बातों का ख्याल

    दवाइयां ले जाना ल भूलें

    आप डाइबिटीज या किसी भी अन्य बीमारी के मरीज हैं, तो सफर में दवाइयां साथ ले जाना और उन्हें समय पर खाना बिल्कुल न भूलें। एंजॉयमेंट में अक्सर हम अपने सेहत को भूल जाते हैं, जिससे बड़ी दिक्कत पैदा हो सकती है।

    लेट नाइट घूमने से बचें

    चाहे आपको वह जगह कितनी भी अच्छी क्यूं न लग रही हो, लेकिन हमेशा याद रखें कि आप उस जगह के लिए नए ही हैं। ऐसे में आपको देर रात बाहर घूमने से परहेज करना चाहिए। ये आपको मुसीबत में डाल सकता है।

    कैश कैरी करना न भूलें

    भले ही आज काफी लोग डिजिटल पेमेंट्स को लेकर सहज हो गए हैं, लेकिन हमेशा अपने साथ कैश जरूर कैरी करें। कई टूरिस्ट प्लेसेज ऐसे होते हैं जहां कैश ही चलता है और लोग ऑनलाइन पेमेंट लेने से इनकार कर देते हैं। किसी भी इमरजेंसी में आपको कैश ही काम आता है।

    गोल्ड जूलरी न पहनें

    सफर में गोल्ड की जूलरी पहनना भी आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। आए दिन स्नैचिंग से जुड़े मामले आपको अखबार और टीवी चैनलों पर देखने को मिलते ही होंगे। इसलिए गोल्ड की जूलरी साथ ले जाने की जगह आप आर्टिफिशियल जूलरी कैरी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Travel Package बुक करने से पहले जान लें ये 5 बातें, सफर का मजा नहीं होगा खराब

    Picture Courtesy: Freepik