Father's Day को बनाना चाहते हैं खास, तो पापा को 5 जगहों पर कराएं सरप्राइज विजिट; तुरंत करा लें टिकट
फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप उन्हें इंडिया में कुछ खूबसूरत जगहों की सैर करा सकते हैं। आपका ये प्लान फादर्स डे को यादगार बना देगा। हर साल जून में तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग कई प्लानिंग कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने पापा को सरप्राइज विजिट करा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों को अच्छी परवरिश देने, उन्हें बड़ा करने में जितना योगदान एक मां का होता है, ठीक उसी तरह पिता की भी अहम भूमिका होती है। जिस तहर माताओं के लिए मसर्द डे मनाया जाता है, वैसे ही पिता के लिए एक खास दिन समर्पित होता है। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 15 जून को ये खास दिन मनाया जा रहा है।
पिता वो होते हैं, जो हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। वे इतनी मेहनत से काम करते हैं ताकि उनके बच्चों को कोई परेशानी न हो। ऐसे में उन्हें इस मौके पर स्पेशल फील करवाने की जिम्मेदारी आपकी बनती है। आप इस बार फादर्स डे पर उन्हें ऐसे किसी जगह ले जा सकते हैं जहां जाकर वे एकदम टेंशन फ्री हो जाएं। हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पिता के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। आइए एन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं -
ऋषिकेश
अगर आपके पापा को शांति, अध्यात्म और मां गंगा के दर्शन करना पसंद है तो आप उन्हें ऋषिकेश ले जा सकते हैं। इस दौरान वहां गर्मी तो पड़ेगी लेकिन गंगा में स्नान कर उन्हें बेहद अच्छा लगेगा। इसके अलावा यहां गंगा आरती देखने से उनके मन को शांति मिलेगी। अब तो सालों बाद लक्ष्मण झूला भी खुल गया है, आप यहां भी जा सकते हैं।
मनाली
आप इस बार मनाली भी अपने पापा को लेकर जा सकते हैं। यहां आपको जून की भीषण गर्मी से राहत तो मिलेगी ही, शरीर में ताजगी भी भर जाएगी। आप यहां फादर्स डे खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर पापा की उम्र हो गई है 50+, तो इस Father's Day जरूर करवाएं उनके ये 5 टेस्ट
चकराता
उत्तराखंड में मौजूद ये जगह एक बेहतरीन विकल्प है। यहां शोर-शराबे से दूर कुछ खास शांति भरे पलों का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां के सुंदर नजारे का आनंद भी ले सकते हैं। ये जगह आपका मन मोह लेगी।
नासिक
अगर आपके पिता अध्यात्म से जुड़े हैं तो नासिक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप यहां अपने पापा को त्र्यंबकेश्वर के दर्शन करा सकते हैं। आप यहां से शिरडी भी जा सकते हैं। ये धार्मिक यात्रा फादर्स डे को बेहद खास बना देगी।
ऊटी
अगर आपके पापा नेचर लवर हैं तो ऊटी से बढ़िया कुछ भी नहीं रहेगा। ये साउथ इंडिया का बेहद खूबसूरत शहर है। आपको ठंडक का एहसास होगा। यहां हरियाली, पहाड़ सब कुछ देखने को मिलेंगे। आप यहां बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। साथ ही इस दिन को खास बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।