Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये 4 डेस्टिनेशन वेकेशन के लिए होंगे परफेक्ट

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:00 PM (IST)

    बच्चों को घूमना-फिरना बेहद पसंद होता है। इससे उनकी बौद्धिक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही उनका अनुभव भी बेहतर होता है। यही वजह है कि समय-समय पर बच्चों के साथ वेकेशन प्लान करते रहना चाहिए। अगर आप भी आने वाले दिनों बच्चों के साथ कई घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं।

    Hero Image
    बच्चों के साथ बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घूमना-फिरना कई लोगों को बेहद पसंद होता है। लोग अक्सर छुट्टियों में वेकेशन की प्लानिंग करते हैं। खासकर बच्चों के लिए यह टाइम बेहद खास होता है। किसी भी जगह घूमने का सबसे ज्यादा क्रेज बच्चों को भी होता है। ऐसे में जरूरी है कि अगर आप बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनाएं, तो ऐसी जगह जाएं, जो उनके लिए परफेक्ट हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे कम उम्र से ही जितना ज्यादा ट्रेवल करेंगे,ये उनके बौद्धिक क्षमता और भी बढ़ती है। उन्हें नए कल्चर, नए फूड्स से रूबरू होने का मौका मिलता है। साथ ही उन्हें दुनिया को जानने और घूमने का मौका भी मिलता है। इसके अलावा इससे उन्हें पता चलता है कि अपने बिजी डेली रूटीन से कुछ समय अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए जरूर निकालना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-  ज्यादा खर्च के डर से नहीं बना पा रहे घूमने का प्लान, तो इस टिप्स से बचाएं ट्रेवलिंग के दौरान पैसे

    बच्चों के साथ बनाएं घूमने का प्लान

    घूमने से बच्चे मैटीरिएलिस्टिक चीजों की जगह अनुभवों को ज्यादा महत्व देना सीखेंगे और घूमने से मिलने वाली खुशी का कोई तोड़ नहीं है। ये मानसिक स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। इसलिए बच्चों के साथ ट्रेवल जरूर करना चाहिए। अगर आप भी अपने बच्चे के साथ ट्रेवल करना चाहते हैं, तो अपने देश में ही ऐसी बहुत सी खूबसूरत जगहे हैं, जहां आपको अपने बच्चे के साथ जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं भारत में स्थित ऐसे स्पेशल डेस्टिनेशन, जहां आप अपने बच्चे के साथ घूमने जा सकते हैं-

    कश्मीर

    यहां बेताब वैली में बच्चों के साथ हाइकिंग पर जाएं। डल झील में बोटिंग करें। हाउसबोट में नाइट स्टे करें। नेशनल पार्क में जीप सफारी का आनंद लें। गुलमर्ग में गंडोला राइड से फेज-2 तक जाकर बर्फबारी का अनुभव लें। रोज गार्डन में नेचर के बीच समय बिताएं।

    नैनीताल

    बच्चों को जू और सेंक्चुअरी में लेकर जाएं और कई प्रकार के जानवरों को दिखाएं। पोनी राइड करा सकते हैं। वैली में कैंपिंग या पिकनिक पर ले जाएं। ईको केव गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद लें।

    उदयपुर

    केबल कार राइड से करनी माता मंदिर में दर्शन करें। सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में जंगल सफारी का आनंद लें। अरावली पहाड़ों पर हॉर्स राइडिंग कराएं। लेक फतेह और लेक पिछोला पर बोट राइड कराएं।

    गोवा

    ये बच्चों की मनपसंद जगह बन जाती है, क्योंकि यहां इतनी सारी एक्टिविटी होती है, जो बच्चों को बहुत उत्सुक और खुश करती है। बनाना राइड, डॉल्फिन स्पॉटिंग, पैरासेलिंग, कयाकिंग जैसी एक्टिविटी किसी जानकार की निगरानी में करने से बहुत ही एडवेंचर से भरा होता है।

    यह भी पढ़ें-  धरती पर स्वर्ग का एहसास कराता है केरल का मुन्नार हिल स्टेशन, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान