Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC दे रहा है मात्र 50 हजार में थाईलैंड घूमने का मौका, रहना- खाना सब कुछ है इस बजट मेें शामिल

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 07:16 AM (IST)

    विदेश यात्रा की सोच रहे हैं लेकिन बजट के चलते प्लान हो जा रहा है कैंसल तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही कम बजट में विदेश घूमने का मौका। मात्र 50 हजार में एक्सप्लोर कर सकते है खूबसूरत थाईलैंड। जुलाई में आप इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। रहने खाने से लेकर और भी कई तरह की सुविधाएं इस पैकेज में हैं शामिल।

    Hero Image
    IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड काफी खूबसूरत जगह है। पार्टनर के साथ यहां जाएं या दोस्तों के साथ, मौज-मस्ती की फुल गारंटी है, लेकिन बजट के चलते कई बार यहां का प्लान एक्जीक्यूट नहीं हो पाता। अगर आप भी बहुत वक्त से यहां घूमने की प्लानिंग टाल रहे हैं, तो अब कर सकते हैं थाईलैंड यात्रा का प्लान, क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है बजट में इस जगह को एक्सप्लोर करने का मौका। मात्र 50 हजार रुपए में कर लें अपनी विदेश यात्रा का सपना पूरा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज का नाम- Treasures of Thailand ex Hyderabad 

    पैकेज की अवधि- 3 रात और 4 दिन

    ट्रैवल मोड- फ्लाइट

    डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया

    कहां से कर सकेंगे सैर- हैदराबाद

    मिलेंगी यह सुविधाएं

    1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

    2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

    3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी।

    4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

    यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

    1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,820 रुपए चुकाने होंगे।

    2. वहीं दो लोगों को 49,450 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

    3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,450 रुपए का शुल्क देना होगा।

    4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 47,440 और बिना बेड के 42,420 रुपए देने होंगे।

    ये भी पढ़ेंः- एयरपोर्ट पर परेशानी का कारण बन सकता है बैग पर बंधा रिबन, जानें क्या है इसका कारण

    IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

    आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

    ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

    आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- अगस्त में बाली की खूबसूरती एक्सप्लोर करने का बना सकते हैं प्लान, IRCTC के साथ