Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में 19 मार्च से शुरू हो रहा 'Braj Holi Festival', देखने को मिलेगी मथुरा-वृंदावन जैसी ही धूम

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:46 AM (IST)

    मथुरा-वृंदावन की होली भारत ही नहीं विदेशों में भी मशहूर है। इसलिए तो होली के दौरान यहां देशों-दुनिया के पर्यटक इकट्टा होते हैं। यहां की फूलों वाली गुलाल वाली होली के अलावा लट्टमार होली भी खेली जाती है लेकिन अगर आप ऐसा ही एक्सपीरियंस बिना भीड़ का हिस्सा बने लेना चाहते हैं तो राजस्थान के ब्रज होली फेस्टिवल में आने का प्लान बनाएं।

    Hero Image
    राजस्थान में 19 से 21 मार्च तक मनाया जाएगा ब्रज होली फेस्टिवल

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi Festival: वैसे तो होली की धूम भारत के ज्यादातर शहरों में देखने को मिलती है, लेकिन मथुरा-वृंदावन का सेलिब्रेशन सबसे खास होता है। यहां महीनों पहले होली की मस्ती शुरू हो जाती है। रंग-गुलाल के अलावा यहां फूलों से भी होली खेली जाती है और लट्ठमार होली की तो बात ही अलग होती है। इसी वजह से होली के दौरान यहां देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ जुटती है। कई बार इसी वजह से जिस एन्जॉयमेंट के बारे में सोचकर यहां जाते हैं, वो कर नहीं पाते, तो इस बार इन सभी तरह की होली का एक्सपीरियंस आप राजस्थान आकर भी कर सकते हैं। यहां 19 से 21 मार्च तक शुरू होने जा रहा है 'Braj Holi Festival'। पूरे तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल को क्या कुछ होने वाला है खास, जान लें यहां।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रज होली फेस्टिवल

    इस फेस्टिवल का आयोजन डीग, कमान और भरतपुर में होगा। जिसकी जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर साल होली से कुछ दिन पहले राजस्थान में दो से तीन दिन तक ब्रज होली उत्सव का आयोजन होता है। इसमें भी देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajasthan Tourism (@rajasthan_tourism)

    पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था

    1. ब्रज होली फेस्टिवल में शामिल होकर आप मथुरा-वृंदावन जैसी ही फूलों वाली होली, लट्ठमार होली, गुलाल होली का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

    2. श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर तक राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

    3. कई तरह के कल्चरल इवेंट्स भी देखने को मिलेंगे।

    4. महाआरती और दीपदान का हिस्सा बन सकते हैं।

    5. कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

    6. साफा बांधना और मूंछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकते हैं।

    7. इसके अलावा मेहंदी और रंगोली कॉम्पिटशन भी पर्यटकों के एन्जॉयमेंट के लिए रखे गए हैं। 

    इस होली महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क होता है, जिस वजह से भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती है। 

    ये भी पढ़ेंः- होली पर घर जाने के लिए नहीं करना पड़ेगा धक्का-मुक्की का सामना, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    Pic credit- freepik

    comedy show banner