Move to Jagran APP

November Travel Destinations: माउंट आबू से हटके इस बार राजस्थान के इन हिल स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर

November Travel Destinations राजस्थान का हर एक शहर अपनी एक अलग खूबसूरती और खासियत लिए हुए है। जहां आकर आप अपने ट्रिप को बना सकते हैं मजेदार और यादगार। डेजर्ट के अलावा यहां कई सारे हिल स्टेशन्स भी हैं तो अगर आप नवंबर में राजस्थान आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन हिल स्टेशन्स को देखने का मौका मिस न करें।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghPublished: Tue, 24 Oct 2023 12:11 PM (IST)Updated: Tue, 24 Oct 2023 12:11 PM (IST)
November Travel Destinations: राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशन्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। नवंबर से उत्तराखंड, हिमाचल की ज्यादातर जगहों पर भयंकर ठंड शुरू हो जाती है। कई जगहों पर तो इस महीने में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। इतनी ठंड में कई बार घूमना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन वहीं भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां घूमने का सीज़न ही नवंबर से शुरू होता है इनमें से एक है राजस्थान। साल के ज्यादातर महीने यहां गर्मी पड़ती और वो भी ऐसी कि बाहर निकलना दूभर हो जाता है वो वहीं सर्दियों का मौसम यहां घूमने के एकदम अनुकूल होता है, तो अगर आप नवंबर में कहां जाएं ये सोच रहे हैं, तो राजस्थान का कर सकते हैं प्लान। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर जैसी कई जगहें हैं यहां एक्सप्लोर करने के लिए। इसके अलावा यहां कुछ हिल स्टेशन्स भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं, तो क्यों न इस बार इन्हें देखने का बनाएं प्लान। 

loksabha election banner

गुरु शिखर हिल स्टेशन

राजस्थान के इस गुरु शिखर हिल स्टेशन को 'गुरु की चोटी' नाम से भी जाना जाता है। यहां से आप राजस्थान का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। हिल स्टेशन्स पर अकेले आकर भी एन्जॉय किया जाता है और अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर कुछ पल सुकून से बिताना चाहते है, तो हिल स्टेशन्स बेस्ट होते हैं। ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो यहां आकर इसके भी मजे ले सकते हैं। यहां आकर दत्तात्रेय मंदिर के दर्शन जरूर करें।

अचलगढ़ हिल स्टेशन

अरावली रेंज में बसा अचलगढ़ हिल राजस्थान के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। जो माउंट आबू से करीब 11 किमी की दूरी पर है। चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है अचलगढ़ हिल स्टेशन। यहां आकर आपको नेचर के करीब होने का एहसास होगा। यहां अचलगढ़ किला भी है घूमने के लिए। नेचर लवर हैं, तो यहां मौजूद झीलों और वन्यजीवों को देखने का मौका मिस न करें। 

सज्जनगढ़

राजस्थान की इस जगह आकर भी आप अपनी छुट्टियों को शानदार बना सकते हैं। सज्जनगढ़ पैलेस अपनी नायाब खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है। जिसे मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह ने बनवाया था। यहां कई सारी झीले हैं, जिनकी खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के अलावा आप इसमें बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंःTourist Places in Nashik: दिवाली में नहीं रहना दिल्ली के प्रदूषण भरे माहौल में, तो नासिक जाकर बिताएं छुट्टियां

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.