Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024: दिल्लीवासी ध्यान दें! होली के दिन इतने बजे तक बंद रहेंगी मेट्रो सेवाएं, DMRC ने जारी किया शेड्यूल

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 03:20 PM (IST)

    होली के दिन अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। दरअसल DMRC ने 25 मार्च को ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली या एनसीआर से सटे इलाकों में रहते हैं और इस दिन मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह खबर।

    Hero Image
    होली के दिन क्या रहेगा दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने होली के दिन के लिए अपना शेड्यूल जारी किया है। आइए फटाफट जान लीजिए कि होली के दिन मेट्रो सेवाएं कितने बजे से शुरू होंगी, जिससे इस दिन ट्रैवल करते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं

    डीएमआरसी के मुताबिक, होली वाले दिन यानी 25 मार्च को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। इससे पहले सुबह दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आवाजाही बंद रहेगी। बता दें, ऐसे में एक रात पहले साढ़े 11 बजे के बाद से ही दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो लाइन से लेकर मेट्रो ट्रेन की मरम्मत का काम भी किया जाएगा।

    रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी रहेगी बंद

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके डीएमआरसी ने जानकारी दी है, कि रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन भी सुबह के वक्त बंद रहेगी। ऐसे में अगर आप भी होली के दिन मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं, तो इसी टाइमिंग को ध्यान में रखकर घर से बाहर निकलें, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। ध्यान रहे कि ढाई बजे के बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- यादगार बनाना चाहते हैं होली का पर्व, तो भारत की इन 5 जगहों पर मनाएं रंगों के त्योहार का जश्न

    Picture Courtesy: X