Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kedarnath Yatra 2025: बाबा केदार के दर्शन की राह आसान करेगा हेलिकॉप्टर, जानें कैसे करें बुकिंग

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:17 PM (IST)

    30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस यात्रा के तहत 2 मई यानी शुक्रवार को केदारनाथ धाम के पट खुलेंगे। चारों धाम में केदारनाथ जाने का रास्ता सबसे मुश्किल माना जाता है। ऐसे में आप हेलिकॉप्टर की मदद से भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे करें हेलिकॉप्टर की बुकिंग।

    Hero Image
    केदारनाथ पहुंचने के लिए कैसे करें हेलिकॉप्टर बुकिंग (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इस यात्रा का काफी महत्व माना जाता है। चार धाम हिंदू धर्म के चार पवित्र स्थलों को मिलाकर बनता है, जो उत्तराखंड में हिमालय की ऊंची पहाड़ियों के बीच बसे हैं। इनमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं। इस यात्रा के लिए यमुनोत्री और गंगोत्री के बाद अब 2 मई को केदारनाथ के पट खोले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खास है केदारनाथ धाम?

    केदारनाथ धाम कई मायनों में बेहद खास है। चार धाम में से एक होने के साथ-साथ यह 12 ज्योर्तिलिंगों में से भी एक है। हालांकि, यहां तक पहुंचने का रास्ता मुश्किलों से भरा हुआ है और इसके लिए कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है, लेकिन बदलती समय और तकनीक में विकास के चलते अब केदारनाथ तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर भी सुविधा भी उपलब्ध है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर कैसे बुक करें।

    यह भी पढ़ें-  बादलों का घर बुला रहा है! मेघालय में म‍िलेगा जन्नत सा सुकून; घूमने-फिरने और खाने का पूरा प्लान जानें

    कैसे बुक करें हेलिकॉप्टर?

    • केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर बुक करने से पहले चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप उत्तराखंड सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर जा सकते हैं।
    • वहीं, केदारनाथ जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग सर्विस IRCTC हेली यात्रा पर उपलब्ध है।
    • इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल यानी heliyatra.irctc.co.in पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें।
    • अब यहां मांगी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें और अपना अकाउंट बनाने के लिए साइन-अप फॉर्म पूरा करें, जिससे आप सर्विस बुक कर सकें।
    • IRCTC हेली यात्रा पोर्टल पर साइन इन करने के बाद अब अपनी यात्रा रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स भरनी होगी।
    • एक से ज्यादा तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने के लिए ग्रुप आईडी दर्ज करें, वहीं किसी एक व्यक्ति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए विशिष्ट रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
    • हर एक यूजर/बुकर आईडी से अधिकतम 02 (दो) हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं प्रति टिकट अधिकतम छह यात्री (06) हो सकते हैं। यानी एक यूजर/बुकर अपनी एक आईडी के साथ 2 टिकटों पर अधिकतम 12 यात्रियों के ग्रुप के लिए बुकिंग कर सकता है।
    • 12 से ज्यादा यात्रियों के लिए टिकट बुक करने के लिए उपयोगकर्ता/बुकर को heliyatra.irctc.co.in पर कोई अन्य यूजर आईडी/बुकर आईडी बनानी होगी।
    • इसके बाद पोर्टल पर अपनी यात्रा का विवरण चुनें। अपनी पसंदीदा यात्रा तारीख और गुप्तकाशी, फाटा या सेरसी किसी एक हेलीपैड और विमानन कंपनी का चयन करें।
    • सभी डिटेल्स डालने के बाद, पोर्टल पर हेलिकॉप्टर की फीस के विकल्पों पर जाएं। सफल भुगतान के बाद, आपका कन्फर्म टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसे यात्रा के समय अपने पास रखें।

    इन बातों रखें ध्यान

    • हेलिकॉप्टर सर्विस 2 मई से 31 मई तक उपलब्द होगी। आप अपनी सुविधा और पंसद के मुताबित हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए तारीख चुन सकते हैं।
    • हेलिकॉप्टर में यात्रा करने समय ओरिजिनल आई कार्ड (जो बुकिंग के समय जमा किया गया था) साथ जरूर रखें, तभी आपका टिकट वैलिड माना जाएगा।
    • प्रिंटेड टिकट, हाफ प्रिंटेड टिकट आदि का स्क्रीनशॉट नकली/अमान्य माना जाएगा और ऐसे लोगों को हेलिकॉप्टर में जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी। साथ ही कानून लागू करने वाली एजेंसियां उन्हें हिरासत में भी ले सकती है।
    • यात्रा वाले दिन उड़ान के लिए बुक किए गए स्लॉट समय से कम से कम एक घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए heliyatra.irctc.co.in पर इंस्ट्रक्शन पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  दुन‍िया का सबसे बड़ा क‍िचन, जहां रोजाना लाखों लोगों को फ्री में म‍िलता है गरमा-गरम खाना

    Source

    • IRCTC: https://heliyatra.irctc.co.in/general-instructions