Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावण का ससुराल अब है खूबसूरत ब्लू सिटी, यहां ऐतिहासिक किले के साथ देखना न भूलें ये खास जगह

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Wed, 27 Dec 2017 06:16 AM (IST)

    मंडोर उद्यान के बारे में सबसे खास बात ये है कि मंडोर का नाम रावण की पत्नी मंदौदरी के नाम पर पड़ा है.

    रावण का ससुराल अब है खूबसूरत ब्लू सिटी, यहां ऐतिहासिक किले के साथ देखना न भूलें ये खास जगह

    बात करें राजस्थान में सैर-सपाटे की, तो ज्यादातर लोग पिंक सिटी जयपुर के बारे में बातें करेंगे. जयपुर में घूमने-फिरने की काफी जगह हैं. यहां सभी इमारतें गुलाबी रंग से रंगी हुई हैं, इस वजह से इसे गुलाबी शहर कहते हैं. गुलाबी शहर की तरह राजस्थान में नीला शहर भी है. जिसे ब्लू सिटी जोधपुर कहते हैं. आइए, जानते है ब्लू सिटी जोधपुर में क्या है खास.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ब्लू सिटी जोधपुर 

    इस खूबसूरत शहर को बसे हुए लगभग 558 साल हो गए, जिसे राव जोधा ने बसाया था. जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है. जोधपुर अपने आप में एक बेहद ही खूबसूरत शहर है, जिसकी खूबसूरती सूर्योदय और सूर्यास्त के समय चार गुना बढ़ जाती है.

    इस शहर में सूर्य देवता ज्यादा देर तक ठहरते हैं इसी वजह से इसे सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है और वहीं इस शहर में घरों व महलों में नीलें रंग के पत्थर लगे हुए हैं, नीले रंग का इस्तेमाल घरों को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के लिए किया जाता है. इस शानदार शाही शहर में आप भव्य महल, किले, मंदिर, संग्रहालय और शानदार बगीचे आदि का लुफ्त उठा सकते हैं. 


    ऐतिहासिक किलों की शान निराली 

    यहां आलीशान शाही ऐतिहासिक शहर में एक तरफ किले, मंदिर और वैभवशाली महल इस शहर के गौरवकाल को दर्शाते हैं, तो वही दूसरी ओर मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस, मंडोर उद्यान, रणछोड़जी का मंदिर, कायलाना झील, माचिया सफारी पार्क, ओसियां इसकी शान को दर्शाते हैं. यहां की हस्तकलाएं, लोक नृत्य, संगीत बेहद मशहूर हैं.

     

     

    मंडोर उद्यान के बारे में सबसे खास बात ये है कि मंडोर का नाम रावण की पत्नी मंदौदरी के नाम पर पड़ा है.  

    कैसे जाएं : जोधपुर रेलवे स्टेशन भारत, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.कई ट्रेन इस जंक्शन से नियमित रूप से गुजरती हैं. इनमें से कुछ ट्रेनों में हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर दिल्ली मंदोर एक्सप्रेस, जोधपुर इंदौर जंक्शन रणथंभौर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. फ्लाइट से जाने के लिए आपको जयपुर एयरपोर्ट या जोधपुर उतरना होगा. 

    कब जाएं : दिसम्बर से फरवरी 

    क्या है खास : पुरानी इमारतें, शाही महल