Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Northern Lights से लेकर Grand Canyon की सैर तक, अमेरिका आकर लें एडवेंचर का असली मजा

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:46 PM (IST)

    एडवेंचर पसंद लोगों के लिए अमेरिका बहुत ही अच्छी जगह है। जहां आकर आप ऐसे कई सारे नजारे देख सकते हैं जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। नॉर्दन लाइट्स से लेकर अलास्का क्रूज का सफर इसके कुछ उदाहरण हैं। इस साल को अगर आप यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो अमेरिका आने की प्लानिंग बेस्ट साबित होगी।

    Hero Image
    अमेरिका आकर लें एडवेंचर का असली मजा

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में अजूबों की कोई कमी नहीं है। लगभग हर एक देश में प्राकृतिक और मानवनिर्मित ऐसा संरचनाएं हैं, जो दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देंगी, लेकिन यूएसए में ऐसे ठिकानों की भरमार है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और इस साल कहीं फॉरेन ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो अमेरिका आने का प्लान बनाएं, जो स्योर आपको जिंदगीभर याद रहेगा। नॉर्दन लाइट्स, वाइन ट्रेन, अलास्का क्रूज जैसे कई ऑप्शन आपके लिए मौजूद हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नापा वैली वाइन ट्रेन

    वाइन के लिए मशहूर कैलिफोर्निया घूमने के दौरान आप नापा वैली वाइन ट्रेन की राइड का लुत्फ उठा सकते हैं। यह ट्रेन खूबसूरत अंगूर के बगीचों से होते हुए गुजरती, जिसका एक्सपीरियंस बेहद मजेदार होता है। 3 घंटे की इस राइड के दौरान खूबसूरत नजारों के साथ जायकेदार व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसा एक्सपीरियंस शायद ही आपको कहीं और मिलेगा। 

    हेलीकॉप्टर से ग्रैंड कैनयन का सफर 

    दूसरा मजेदार एक्सपीरियंस जो आप यहां आकर ले सकते हैं वो है हेलीकॉप्टर से ग्रैंड कैनयन देखना। यह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है और यूएसए के सबसे खूबसूरत प्राकृतिक नजारों में से एक है। इसका सफर लास वेगास से शुरू होता है और हूवर डैम, लेक मिएड और मोजावे डेजर्ट के खूबसूरत नजारों से होते हुए ग्रैंड कैनयन पहुंचता है। आसपास कोलोराडो नदी, ड्रैगन कॉरीडोर और ग्रैंड कैनयन नेशनल पार्क भी देखने लायक जगहें हैं।

    इदाहो में नॉर्दन लाइट्स

    नॉर्दन लाइट्स के खूबसूरत नजारे को देखना हो, तो इदाहो का प्लान बनाएं। ऐसा नजारा जो आपको लाइफटाइम याद रहेगा। इस क्षेत्र में पहाड़ों के बीच गर्म पानी के झरने भी मौजूद हैं। इस क्षेत्र को खासतौर से साफ आसमान के लिए जाना जाता है, सर्दियों में नॉर्दन लाइट्स का आकर्षक नजारा देखा जा सकता है। 

    अल्बुकर्क इंटरनेशनल बैलून फिएस्टा

    हर साल अक्टूबर में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जो पूरे नौ दिनों तक चलता है। आज यह यूएसए का सबसे बड़ा इंटरनेशनल फेस्टिवल है जिसमें दुनियाभर के पर्यटक शामिल होते हैं। ये नजारा भी आपको यहां के अलावा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।

    ये भी पढ़ेंः- August Travel Destinations: अगस्त में घूमने और मौज-मस्ती के लिए भारत की बेहतरीन जगहें

    अलास्का का क्रूज

    अलास्का क्रूज टूर का मौका भी मिस न करें। इस दौरान आपको प्राकृतिक नजारों के साथ तरह-तरह के वन्यजीवों से रूबरू होने का मौका मिलता है। अलास्का आकर ये नहीं किया, तो समझें बहुत कुछ मिस कर दिया। इस यात्रा के दौरान आपको ग्लेशियर बे नेशनल पार्क में विशाल ग्लेशियर्स भी देखने का मौका मिलेगा, जिसे देखना वाकई अद्भुत होता है।

    ये भी पढे़ंः- खुशखबरी! कम बजट में विदेश घूमने का सपना होगा सच, बस इस ट्रैवल गाइड से कुछ हजार में कर पाएंगे Langkawi की सैर