Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड ट्रिप पर जा रहे हैं? ये 5 चीजें आपके सफर को बनाएंगी टेंशन-फ्री

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 06:00 PM (IST)

    वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का ख्याल ही हमें एक्साइटेड कर देता है। दो दिनों की छुट्टी में हम शहर की भागदौड़ से दूर किसी शांत जगह का मजा लेना चाहते हैं लेकिन अक्सर सामान की पैकिंग और लास्ट मिनट की तैयारियों में ही सारा मजा किरकिरा हो जाता है।

    Hero Image
    टेंशन-फ्री ट्रिप चाहते हैं? इन 5 चीजों को बैग में रखना न भूलें (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वीकेंड ट्रिप का मतलब है, दो दिन की जिंदगी को पूरी तरह से जीना और रिचार्ज होना, लेकिन अक्सर इस छोटे से सफर की तैयारी ही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। कभी हम आखिरी पल में कुछ भूल जाते हैं, तो कभी बेवजह की चीजें पैक कर लेते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका यह छोटा-सा ब्रेक पूरी तरह से टेंशन-फ्री हो और आप हर पल का मजा ले पाएं, तो अपनी पैकिंग में इन 5 जरूरी चीजों (Travel Essentials) को अभी शामिल कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्टेबल पावर बैंक

    आजकल हमारा पूरा सफर फोन पर ही निर्भर होता है, चाहे वह मैप देखना हो, फोटो खींचना हो या कैब बुक करना हो। ऐसे में, फोन की बैटरी खत्म होना किसी बुरे सपने से कम नहीं। एक अच्छा पावर बैंक आपको इस मुश्किल से बचाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि आपका फोन हमेशा चार्ज रहे और आप कहीं भी फंसे नहीं।

    फर्स्ट-एड किट

    चाहे सफर छोटा हो या लंबा, एक छोटी फर्स्ट-एड किट हमेशा अपने साथ रखें। इसमें कुछ बेसिक दवाइयां जैसे सिरदर्द, पेट दर्द, बुखार की गोलियां, बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम और सैनिटाइजर जरूर रखें। छोटी-मोटी चोट लगने पर यह तुरंत काम आती है और आपको मेडिकल इमरजेंसी से बचा सकती है।

    रियूजेबल वॉटर बॉटल और स्नैक्स

    सफर के दौरान पानी और खाने-पीने की चीजें अक्सर महंगी मिलती हैं। अपनी खुद की वॉटर बॉटल और कुछ हल्के-फुल्के स्नैक्स जैसे बिस्किट, एनर्जी बार या फल साथ रखें। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप हाइड्रेटेड व एनर्जी से भरपूर भी रहेंगे।

    ट्रैवल ऑर्गेनाइजर

    अक्सर पैकिंग के बाद भी हम चीजों को ढूंढने में परेशान हो जाते हैं। एक ट्रैवल ऑर्गेनाइजर या छोटी-छोटी पाउच में आप अपने चार्जर, हेडफोन, पेन ड्राइव जैसी छोटी-छोटी चीजें व्यवस्थित रख सकते हैं। इससे समय की बचत होती है और आपकी चीजें आसानी से मिल जाती हैं।

    एक हल्का जैकेट या शॉल

    मौसम चाहे कैसा भी हो, रात में या पहाड़ों पर हल्की ठंड हो सकती है। एयर कंडीशनिंग वाली बस या ट्रेन में भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। एक हल्का जैकेट या शॉल आपको अचानक मौसम में आए बदलाव से बचाएगा और आप आरामदायक महसूस करेंगे।

    यह भी पढ़ें- सफर को यादगार बनाने के लिए प्लानिंग करते वक्त याद रखें ये 5 टिप्स, ट्रैवल का मजा हो जाएगा दोगुना

    यह भी पढ़ें- अगर अचानक बन गया है ट्रिप का प्लान, तो काम आएंगे 6 टिप्स; यादगार हो जाएंगी छुट्ट‍ियां