Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के मौसम में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो सुरक्षित और मजेदार ट्रिप के लिए ध्यान रखें 5 बातें

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    क्या आप भी बारिश के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। तेज बारिश के कारण हादसे और बीमार पड़ने का रिस्क रहता है। इसलिए अगर आप इस मौसम में कहीं घूमने जा भी रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों (Monsoon Travel Tips) का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    बारिश के मौसम में घूमने के लिए टिप्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम (Monsoon) बेहद खुशुनमा होता है। इस मौसम में चारों ओर हरियाली छा जाती है और मौसम भी काफी सुहाना होता है। हालांकि, यह मौसम अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लाता है। उत्तरी भारत में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इन इलाकों में घूमने जाना खतरनाक हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर आप कहीं और भी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आप कुछ खास बातों (Tips for Monsoon Travel) का ध्यान रखें ताकि आपकी ट्रिप सुरक्षित और यादगार बनी रहे। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 जरूरी बातें।

    सही कपड़े और फुटवियर का चुनें

    बारिश में घूमने के लिए आपकी ड्रेसिंग सबसे ज्यादा मायने रखती है। भीगने से बचने और शरीर को सूखा रखने के लिए वाटरप्रूफ जैकेट या रेनकोट साथ रखना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, ऐसे फैब्रिक के कपड़े पहनें जो पसीने और बारिश के पानी को जल्दी सुखा दें। सही जूते चुनना भी जरूरी है। हमेशा वाटरप्रूफ और नॉन-स्लिप जूते या ट्रेकिंग शूज पहनें। खुले सैंडल या चप्पल से परहेज करें, क्योंकि गीली जगहों पर फिसलने का खतरा बना रहता है।

    इलेक्ट्रॉनिक्स और डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखें

    बारिश में आपके फोन, कैमरा, पावर बैंक और जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, लाइसेंस आदि के खराब होने का खतरा रहता है। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ बैग या जिप-लॉक पाउच का इस्तेमाल करें। हो सके तो अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपने फोन या ईमेल में सेव करके रखें। एक छोटा-सा ड्राई बैग या प्लास्टिक की थैली आपकी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को पानी से बचाने में कारगर साबित हो सकती है।

    स्वास्थ्य और सफाई का खास ध्यान

    बारिश के मौसम में इन्फेक्शन और बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा होता है। पानी में भीगने के बाद जल्दी से कपड़े बदल लें, ताकि सर्दी-जुकाम या फंगल इन्फेक्शन से बचा जा सके। अपने साथ फर्स्ट-एड किट, मच्छर भगाने वाली क्रीम, डिटॉल/सैनिटाइजर और कुछ बेसिक दवाएं, जैसे- बुखार, दस्त, एलर्जी की दवा जरूर रखें। सड़क किनारे का खुला खाने से बचें और हमेशा बोतलबंद पानी ही पिएं।

    ट्रिप प्लानिंग और मौसम की जानकारी

    बारिश के मौसम में मौसम अचानक बदल सकता है। इसलिए, घूमने से पहले मौसम का हाल जरूर चेक कर लें। भारी बारिश, बाढ़ या भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहने की कोशिश करें। अपने रूट की पूरी जानकारी रखें और लोकल लोगों से सलाह लेते रहें। अगर आप रिमोट एरिया में जा रहे हैं, तो अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन और प्लान के बारे में बता दें।

    सुरक्षा और सावधानी

    बारिश में विजिबिलिटी कम हो जाती है और सड़कें फिसलनभरी होती हैं, इसलिए गाड़ी चलाते समय खास सावधानी बरतें। ट्रेकिंग या पहाड़ी पर न जाएं। बारिश के कारण नदियों और झरनों का पानी तेज और गहरा हो सकता है, इसलिए उसमें नहाने या स्विमिंग करने से बचें। हमेशा अपने फोन की बैटरी फुल रखें और इमरजेंसी नंबर सेव करके रखें।

    यह भी पढ़ें- सफर को यादगार बनाने के लिए प्लानिंग करते वक्त याद रखें ये 5 टिप्स, ट्रैवल का मजा हो जाएगा दोगुना

    यह भी पढ़ें- अगर अचानक बन गया है ट्रिप का प्लान, तो काम आएंगे 6 टिप्स; यादगार हो जाएंगी छुट्ट‍ियां

    comedy show banner
    comedy show banner