Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर के आस-पास घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, प्रकृति और इतिहास का है अनूठा मेल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    क्या आप भी बाहर कहीं घूमने जाना चाहते हैं लेकिन इतना समय नहीं है कि कोई लंबी ट्रिप प्लान कर सकें? अगर हां तो चिंता मत करिए। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यहां के आस-पास कुछ ऐसी जगहें हैं जो वीकेंड गेटअवे (Delhi Weekend Getaway Spots) के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के आस-पास घूमने के लिए 5 जगहें (Picture Courtesy: Pinterest)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी और शहर के शोरगुल से दूर कुछ पलों की शांति और ताजगी पाने के लिए छोटी-मोटी ट्रिप से बेहतर कुछ नहीं है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो यहां से कुछ ही घंटों की दूरी पर ऐसी कई शानदार जगहें (Places to Visit Near Delhi-NCR) हैं जो इतिहास, प्रकृति और रोमांच से भरी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे आप अकेले, दोस्तों के साथ या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हों, यहां दिल्ली-एनसीआर के पास घूमने के लिए ये जगहें बेहतरीन हैं। आइए जानें दिल्ली के आस-पास घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें (Weekend Travel Plans)।

    आगरा

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    दिल्ली से लगभग 230 किलोमीटर दूर स्थित आगरा दुनिया के सात अजूबों में से एक, ताजमहल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि प्यार की अमर निशानी है। यहां का आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी भी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हैं। वीकेंड पर की जाने वाली इस ट्रिप में आप मुगलई खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

    नीमराना

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    दिल्ली से महज 100 किलोमीटर दूर स्थित नीमराना एक ऐसी जगह है जहां इतिहास की धूल भरी गलियों और राजसी ठाठ-बाट का अनोखा मेल देखने को मिलता है। यहां का मुख्य आकर्षण नीमराना फोर्ट पैलेस है, जो अब एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो चुका है। इस किले में ठहरने का अनुभव बेहद अद्भुत है। इसके अलावा, आस-पास में अलवर जिला  में भानगढ़ के भूतिया किले, सरिस्का टाइगर रिजर्व और सिलीसेड़ झील के लिए मशहूर हैं।

    मसूरी

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    अगर आप ठंडी हवाओं और बादलों से घिरे पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं, तो दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर दूर स्थित मसूरी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। इसे 'क्वीन ऑफ द हिल्स' भी कहा जाता है। यहां का मॉल रोड, कैमल्स बैक रोड, लाल टिब्बा और गन हिल का नजारा दिलकश है।

    कुरुक्षेत्र

    धार्मिक यात्रा और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए कुरुक्षेत्र एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। दिल्ली से लगभग 160 किलेमीटर दूर स्थित इस शहर को महाभारत के युद्ध की भूमि के तौर पर जाना जाता है। यहां का ब्रह्मसरोवर एक पवित्र सरोवर है, जहां शाम की आरती का नजारा अद्भुत होता है। श्रीकृष्ण संग्रहालय, ज्योतिसर और अन्य मंदिर इस शहर के आकर्षण का केंद्र हैं।

    सुल्तानपुर नेशनल पार्क

    अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और शहर के पास ही कुछ शांत समय बिताना चाहते हैं, तो गुरुग्राम से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी आपके लिए बिल्कुल सही जगह है। यह पार्क हजारों देशी और प्रवासी पक्षियों का घर है। यहां आपको फ्लेमिंगो, सारस, और कई तरह की बत्तखों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। साइकिल चलाना, पिकनिक मनाना या बस पक्षियों को देखना – यह जगह एक दिन के लिए परफेक्ट एस्केप है।

    यह भी पढ़ें- सफर को यादगार बनाने के लिए प्लानिंग करते वक्त याद रखें ये 5 टिप्स, ट्रैवल का मजा हो जाएगा दोगुना

    यह भी पढ़ें- ऊटी-मुन्नार ही नहीं, साउथ के ये हिल स्टेशन भी हैं बेहद खूबसूरत; अप्रैल में बनाएं घूमने का प्लान