Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Getaway: भारत के 5 हिल स्टेशन, जो जून के महीने में भी देंगे बर्फीले पहाड़ों का एहसास

    Updated: Sun, 26 May 2024 01:36 PM (IST)

    जून-जुलाई में पड़ने वाली गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। गर्मियों के मौसम में लोग ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें ठंडक मिले और गर्मी से राहत मिले। ऐसे में आप भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन (5 Hill Station to Visit In India) जैसे लद्दाख लहौल और स्पीति घाटी और माउंट आबू जाने का प्लान बना सकते हैं।

    Hero Image
    जून महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें। (Image Credit - Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम पहाड़ों पर घूमने के लिए सबसे सही समय होता है। क्योंकि, हर साल जून-जुलाई के महीने में लोग गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेते हैं। इन दो महीनों में ज्यादातर लोग घूमने निकल पड़ते हैं और अपनी परिवार के साथ समय बिताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी गर्मियों के मौसम में घर बैठकर बोर हो रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के कुछ प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूची लेकर आए हैं। जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

    जून महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशन:

    लहौल और स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

    लहौल और स्पीति हिमाचल प्रदेश में एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहाँ जून के महीने में जाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। गर्मियों में इस जगह की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है। साथ ही, यहां के पहाड़ और शांति आपको यादगार अनुभव देती है।

    यह भी पढ़ें - गर्मियों में घूमने के लिए ये जगहें हैं परफेक्ट, इन ऑफबीट हिल स्टेशन पर लें अपनी छुट्टी का मजा

    लद्दाख, जम्मू और कश्मीर

    लद्दाख भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां के ऊंचे और पथरीले पहाड़ों की सुंदरता यात्रियों के दिल में घर कर जाती है। जून के महीने में लद्दाख जाकर आप प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फ का अनुभव कर सकते हैं

    शिमला, हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश में शिमला का कुदरती सौंदर्य पर्यटकों का दिल जीत लेता है। यह आपको ठंडक का अनुभव करने का मौका देते हैं। गर्मियों के मौसम में इस जगह पर लोगों का तांता लगा रहता है।

    माउंट आबू, राजस्थान

    राजस्थान का माउंट आबू जून महीने में ठंडी हवाओं और आरामदायक मौसम के लिए प्रसिद्ध हैं। यह राजस्थान का एक जाना माना हिल स्टेशन है।

    मुन्नार, केरल

    केरल राज्य का शहर मुन्नार हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यहां के सुंदर नजारे यात्रियों का दिल जीत लेते हैं। जून महीने में घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

    यह भी पढे़ं - May की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए निकल जाएं भारत में बसी इन खूबसूरत जगहों की सैर पर