दिलवालों की दिल्ली में 'ड्रीम डेट' के लिए बेस्ट हैं 5 जगहें, कम पैसों में बिता सकते हैं सुकून के पल
दिलवालों के शहर दिल्ली में प्यार करने वालों के लिए खूबसूरत और रोमांटिक जगहों की कमी नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं लेकिन जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहते तो इस आर्टिकल में बताई 5 जगहें आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। यहां आप कम पैसों में भी एक यादगार और सुकून भरी डेट का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक फीलिंग है। यहां की हर गली, हर कोना कोई न कोई कहानी बयां करता है, खासकर जब बात प्यार और मोहब्बत की हो। अगर आप अपने 'स्पेशल वन' के साथ कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं, लेकिन जेब ढीली नहीं करना चाहते, तो घबराइए नहीं!
दिल्ली में ऐसी कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं, जहां आप कम बजट में भी एक परफेक्ट 'ड्रीम डेट' प्लान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं दिल्ली की उन 5 जगहों (Affordable Date Spots In Delhi) के बारे में, जो आपकी डेट को बना देंगी और भी खास।
लोधी गार्डन
भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर, अगर आप शांति और हरियाली के बीच अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन से बेहतर कोई जगह नहीं। यहां पुराने मकबरे और चारों तरफ फैली खूबसूरत हरियाली एक अलग ही माहौल बनाती है। आप यहां दोनों हाथों में हाथ डालकर टहल सकते हैं, घास पर बैठकर बातें कर सकते हैं या बस शांत माहौल का मजा ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात, यहां एंट्री बिलकुल फ्री है।
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज एक ऐसी जगह है जहां इतिहास और आधुनिकता का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। यहां एक पुरानी झील और किला है, जहां आप सुकून से बैठ सकते हैं। शाम के समय झील के किनारे बैठकर सूर्यास्त देखना बेहद रोमांटिक एक्सपीरिएंस होता है। किले के पास ही कई कैफे और रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं, जहां आप अपनी पसंद का फूड एन्जॉय कर सकते हैं।
नेहरू पार्क
अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुले और शांत माहौल में समय बिताना चाहते हैं, तो चाणक्यपुरी का नेहरू पार्क एक शानदार ऑप्शन है। यह दिल्ली के सबसे बड़े पार्कों में से एक है, जहां आप आराम से टहल सकते हैं, घास पर बैठकर बातें कर सकते हैं या पार्क में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट का मजा ले सकते हैं। यहां की शांत और हरी-भरी जगह आपकी डेट को और भी खास बना देगी।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
यह जगह सिर्फ एक पार्क नहीं, बल्कि प्यार और प्रकृति का एक अनुभव है। यहां अलग-अलग थीम वाले गार्डन हैं, जहां आप तरह-तरह के फूल, पेड़-पौधे और पानी के फव्वारे देख सकते हैं। शांति और खूबसूरती से भरी यह जगह उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जो भीड़-भाड़ से दूर कुछ पल बिताना चाहते हैं। यहां की एंट्री फीस भी बहुत कम है, जिससे यह आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी।
कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स
इतिहास और वास्तुकला में रुचि रखने वाले कपल्स के लिए कुतुब मीनार कॉम्प्लेक्स एक शानदार जगह है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट होने के बावजूद, यहां की एंट्री फीस काफी कम है। यहां आप कुतुब मीनार, अलाई दरवाजा और अन्य ऐतिहासिक इमारतों के बीच घूम सकते हैं और पुरानी दिल्ली के इतिहास को महसूस कर सकते हैं। यहां का शांत माहौल आपकी डेट को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।