Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार 15 अगस्त पर पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड, अगर बनाना हैं घूमने का प्लान, तो ये 4 जगहें हैं बेस्ट

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    15 अगस्त की छुट्टी पर आप इस बार घूमने जाने का प्लान भी बना सकते है। इस लॉन्ग वीकेंड पर आप अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ किसी खूबसूरत जगह पर वेकेशन (Logn Weekend Trip) एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप भी इस मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 4 जगहें आपके लिए बेस्ट हैं।

    Hero Image
    लॉन्ग वीकेंड पर घूमने के लिए ये जगहें हैं परफेक्ट (Picture Courtesy: Incredible India)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) इस साल शुक्रवार के दिन आ रहा है। यानी इस साल 15 अगस्त लॉन्ग वीकेंड पर आ रहा है। ऐसे में कई लोग घूमने का प्लान बनाना चाहेंगे। अगर आप भी छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय देश की कुछ खूबसूरत जगहों (Long Weekend Trip) को एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे आप प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर, या एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लेना चाहते हों, यहां 5 बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं जो आपके लॉन्ग वीकेंड को यादगार बना देंगे। आइए जानें कौन-सी हैं ये 4 जगहें।

    शिमला, हिमाचल प्रदेश

    शिमला, जिसे "क्वीन ऑफ हिल्स" कहा जाता है, गर्मियों और लॉन्ग वीकेंड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां का मौसम सुहावना और यहां के नजारे लाजवाब हैं। यहां आप मॉल रोड पर घूमने और शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। साथ ही, कुफरी में ट्रैकिंग और स्नो एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। यहां का जाखू मंदिर और चर्च जैसी धार्मिक जगहें भी देख सकते हैं। दिल्ली से शिमला की दूरी लगभग 341 किमी है, जिसे आप बस या कार से 7-8 घंटे में पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड या हिमाचल नहीं, इस जगह है भारत का Mini London; कम पैसों में मिलेगा विदेशों वाला फील

    जयपुर, राजस्थान

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर की ऐतिहासिक विरासत और राजसी महल देखना एक अद्भुत अनुभव होगा। यहां आप हवा महल, आमेर फोर्ट, और जंतर मंतर जैसी ऐतिहासिक इमारतें देख सकते हैं। इनका आर्किटेक्चर देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आप यहां जल महल के पास बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। साथ ही, जयपुर शॉपिंग के लिए भी काफी अच्छी जगह है। यहां के लोकल बाजार से आप कई तरह के स्टाइलिश बैग, जूलरी और आउटफिट्स ले सकते हैं। दिल्ली से जयपुर सिर्फ 5-6 घंटे की ड्राइव दूर है।

    गोवा

    अगर आप बीच, पार्टी और सी फूड्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो गोवा से बेहतर कोई जगह नहीं है। यहां आप बागा बीच और अंजुना बीच पर सुकून भरे पल बिता सकते हैं। गोवा में आप दुधसागर फॉल्स देखने भी जा सकते हैं। गोवा में आप नाइटलाइफ और सीफूड का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

    मसूरी, उत्तराखंड

    "हिल स्टेशन्स की रानी" कहलाने वाली मसूरी अपने शांत वातावरण और सुंदर नजारों के लिए मशहूर है। यहां कैमल बैक रोड पर वॉक करें, लाल टिब्बा से सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं और कंपनी गार्डन और मसूरी लेक भी घूम सकते हैं। दिल्ली से मसूरी लगभग 270 किमी दूर है।

    यह भी पढ़ें- Weekend Travel Tips: दिल्ली-एनसीआर से बेहद करीब हैं ये 4 खूबसूरत जगहें, वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेस्ट