Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ता बचाने के लिए बेहिचक बोल सकते हैं 3 तरह के झूठ, आपकी समझदारी को सलाम करेंगे लोग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:08 PM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ झूठ रिश्तों को तोड़ने की बजाय उन्हें मजबूत बना सकते हैं? जी हां कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें अगर समझदारी से बोला जाए तो वे न सिर्फ झगड़ों को रोकती हैं बल्कि आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास को भी बढ़ा देती हैं। यकीन मानिए इन्हें बोलने से आप मतलबी नहीं कहलाएंगे बल्कि लोग आपकी समझदारी के कायल हो जाएंगे।

    Hero Image
    रिश्ता बचाना है, तो बिना संकोच बोले जा सकते हैं 3 झूठ (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सोचते हैं कि हर बात पर सच बोलना ही एक अच्छे रिश्ते की निशानी है? कई बार ऐसा होता है जब सच बोलना आपके रिश्ते में कड़वाहट ला सकता है। कुछ खास मौकों पर बोले गए झूठ न सिर्फ रिश्ते को टूटने से बचाते हैं, बल्कि उसे और भी मजबूत कर सकते हैं। जी हां, लोग ऐसे में आपकी समझदारी की तारीफ ही करेंगे। आइए इस आर्टिकल में ऐसे 3 तरह के झूठ (Lies To Save A Relationship) के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारीफ का झूठ

    आपका पार्टनर या दोस्त कुछ नया करता है, जैसे कि कोई नया हेयरकट, कोई नई पेंटिंग या कोई रेसिपी। आपको शायद वो उतना पसंद न आए, लेकिन उस समय आप सीधे-सीधे सच बोलकर उनका दिल दुखाने के बजाय, थोड़ी तारीफ कर सकते हैं। जैसे, "वाह, ये हेयरकट तुम पर बहुत अच्छा लग रहा है" या "ये डिश कमाल की बनी है।" ये छोटे-छोटे झूठ सामने वाले को खुशी देते हैं और रिश्ते में मिठास बनाए रखते हैं।

    हालात संभालने का झूठ

    कभी-कभी हमें अपने दोस्तों या पार्टनर के सामने उनकी किसी गलती पर उन्हें शर्मिंदा होने से बचाना होता है। मान लीजिए, आपका दोस्त किसी पार्टी में देर से आता है और सब उसकी राह देख रहे हैं। ऐसे में आप कह सकते हैं, "अरे, हम लोग बस अभी-अभी ही तो आए हैं।" इस तरह का झूठ हालात को शांत रखता है और किसी को भी असहज होने से बचाता है।

    भविष्य की उम्मीद का झूठ

    जब कोई आपसे अपनी कमजोरियों के बारे में बात करता है, तो सच बोलना मुश्किल हो सकता है। जैसे, आपका दोस्त आपसे कहता है कि वह अपनी नौकरी से खुश नहीं है और उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या करे। आप उस समय यह कह सकते हैं कि "मुझे पूरा यकीन है कि तुम जल्द ही कोई बेहतर रास्ता निकाल लोगे।" ये बात भले ही उस समय आपको पूरी तरह से सच न लगे, लेकिन ये सामने वाले में उम्मीद और आत्मविश्वास जगाती है, जो रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है।

    याद रखिए, ये झूठ तब काम आते हैं जब उनका मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं, बल्कि रिश्तों को बचाना और प्यार बनाए रखना होता है।

    यह भी पढ़ें- र‍ि‍श्‍ते को मजबू‍त बनाना है, तो अपना लें 7-7-7 रूल; कपल्‍स के बीच कभी नहीं आएगी कड़वाहट

    यह भी पढ़ें- दोस्त को कैसे बताएं कि उनका पार्टनर आपको पसंद नहीं? 5 टिप्स नहीं टूटने देंगे आप दोनों की Friendship