विदेश ही नहीं, अब भारत में भी आम है शादीशुदा लोगों का ऑफिस अफेयर! 5 वजहों से कलीग पर आ जाता है दिल
इन दिनों हर तरफ एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और एचआर हेड का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो ने एक बार फिर ऑफिस अफेयर को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं। फॉरेन में कॉमन ये कॉन्सेप्ट अब भारत (Extra-Marital Affairs in India) में भी काफी आम होने लगा है। ऐसे में इसकी वजहों को जानना हर किसी के लिए जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसके कुछ प्रमुख कारण।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों फेमस म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये वीडियो म्यूजिक बैंड का नहीं, बल्कि एक मशहूर टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन और इसी कंपनी की HR हेड क्रस्टिन कैबोट का है, जिसमें दोनों में एक साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के सामने आते ही उनका अफेयर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन चुका है।
इतना ही नहीं इस वीडियो के बाद अब उनसे जुड़ी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। साथ ही एक बार फिर ऑफिस अफेयर को लेकर भी चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। बदलते समय के साथ हमारा वर्किंग कल्चर काफी ज्यादा बदल चुका है। हमारे काम करने के तरीकों के साथ-साथ अब ऑफिस का माहौल भी बदलने लगा है। माहौल से हमारा मतलब इन दिनों ऑफिस में परवान चढ़ते रोमांस (extra-marital affair in office) से है, जो आजकल हर वर्किंग सेक्टर में बेहद आम हो चुका है।
भारत में भी बढ़ रहा चलन
खासकर पिछले कुछ समय में भारत में ऑफिस अफेयर (extra-marital relationships causes) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। खासकर शादीशुदा कर्मचारियों में यह ज्यादा देखने को मिल रहा है। चाहे महिला हो या पुरुष, इन दिनों भारत में ऑफिस अफेयर (reasons for extra-marital trend) तेजी से चर्चा का विषय बनता जा रहा है। हमारे आसपास अक्सर कोई न कोई ऐसी कहानी सुनने को मिल ही जाती है, जो इस तरह के अफेयर से जुड़ी रहती है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर शादीशुदा एम्प्लॉई में बढ़ते इस अफेयर की क्या वजह है। इस बारे में जानने के लिए हमने सीनियर साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा से बात की और जानें इसके कुछ संभावित कारण-
यह भी पढ़ें- अपने पार्टनर का दिन अच्छा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, रिलेशनशिप होगा मजबूत
ऑफिस में बढ़ता टाइम बढ़ा रहा नजदीकियां
आजकल शहरों के ऑफिस रोमांस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। हैरान करने वाली बात यह है कि अब ये रिलेशनलशिप सिर्फ अविवाहित लोगों तक ही सीमित नहीं है। वर्तमान में विवाहित पुरुष और महिलाएं भी इसमें शामिल हो रहे हैं। इसकी सबसे प्रमुख वजह ऑफिस में बढ़ता वर्क आवर है।
इन दिनों लोग लगभग रोज ही ऑफिस में 9-12 घंटे बिताते हैं। ऐसे में तनाव और वर्क प्रेशर में साथ मिलकर काम करने की वजह से लोग करीब आने लगते हैं। इस तरह काम पर हुई दोस्ती कभी-कभी प्यार जैसी लगती है या प्यार में बदल जाती है।
टेक्नोलॉजी भी करती है मदद
अक्सर काम के सिलसिले में शुरू हुई चैट कब पर्सनल हो जाती है, पता ही नहीं चलता। देर रात तक काम के लिए होने वाली कॉल धीरे-धीरे डीप कंर्वसेशन में बदल जाती है और फिर पर्सनल फोटो-वीडियो सीक्रेट तरीके से शेयर होने लगते हैं, जिन्हें छिपाने में टेक्नोलॉजी लोगों के काफी काम आती है। इस तरह तकनीक की मदद से बिना पता चले, ये बातचीत धीरे-धीरे अफेयर की तरफ बढ़ने लगती है।
मैरिड लाइफ पर प्रेशर डालती लाइफस्टाइल
शहरों में ऑफिस अफेयर बढ़ने के पीछे एक और वजह यहां कि लाइफस्टाइल है। दरअसल, ऑफिस में ज्यादा समय बिताने के बाद घर के लिए बेहद कम टाइम बचता है। उस पर भी घर-परिवार की जिम्मेदारी, रोज के खर्चे, ईएमआई जैसे फेक्टर चिंता विषय बनते हैं, जिससे शादीशुदा जिंदगी बोझिल लगने लगती है।
इमोशनल कनेक्टिविटी की कमी
इन दिनों अक्सर कपल घर-परिवार से दूर बाहर अपना जीवन बिताते हैं। उस पर भी उन्हें साथ में टाइम बिताने का समय नहीं मिलता, जिसकी वजह से उनके बीच इमोशनल कनेक्टिविटी की कमी होने लगती है और यह वजह धीरे-धीरे अक्सर अफेयर्स की ओर ले जाती है।
कलीग्स के साथ मजबूत होते बॉन्ड्स
हम आपने ज्यादातर समय ऑफिस में बिताते हैं और इसी वजह से अपने आसपास मौजूद लोगों के साथ कनेक्ट होने लगते हैं। अपनी फीलिंग्स और परेशानियां वर्कप्लेस पर किसी के साथ शेयर करने से उनके प्रति मन में सॉफ्ट कॉर्नर बनने लगता है और हमें सहज महसूस होता है। ये भावना भी कई बार ऑफिस अफेयर का कारण बनती है।
बर्बादी लेकर आता है ऑफिस अफेयर
ऑफिस में होने वाला अफेयर और रोमांस, खासकर अगर आप शादीशुदा हैं, कई मायनों में आपको नुकसान पहुंचा सकता है। शुरू-शुरू में अच्छी लगने वाली ये फीलिंग बाद में आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ खराब करने लगते हैं।
कई ऑफिस में वर्कप्लेस पर होने वाले अफेयर को गलत माना जाता है, अगर वे काम में रुकावट बनते हैं। इसके अलावा ऑफिस की गपशप आपकी इमेज को बहुत जल्दी बर्बाद कर सकती है। जब अफेयर खत्म हो जाता है, तो लोग घर और काम दोनों जगह एंग्जायटी, डिप्रेशन और तनाव से पीड़ित होते हैं।
एक अफेयर रोमांचक लग सकता है, लेकिन यह सब कुछ बर्बाद कर सकता है। चीटिंग सिर्फ दिल ही नहीं तोड़ती, यह आपका रिश्ता, बचत और आपकी नौकरी सब खत्म कर सकती है।
यह भी पढ़ें- रातों-रात नहीं होता प्यार! इन 5 पड़ावों से होकर गुजरता है हर शख्स, जानें किस मंजिल पर हैं आप?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।