जब आप चढ़ रहे हों कामयाबी की सीढ़ियां, ये 3 बातें दोस्तों को भी न बताएं, बन जाएंगे आपके दुश्मन
आप जब कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं तो एक भीड़ आपके साथ आकर खड़ी हो जाती है। कई बार लगता है कि ये भीड़ आपकी हमदर्द है लेकिन ऐसा नहीं होता। भीड़ किसी की नहीं होती आज आपको ऊपर वाले ने नाम और शोहरत दी है तो लोग आपके साथ आकर जुड़ रहे हैं। कल जब नहीं होगा तो यह भीड़ बादलों की तरह छट जाएगी।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जिंदगी में हर किसी के दिन बदलते हैं। कहते हैं वक्त अच्छा हो या बुरा बदलता जरूर है। अगर आज आपकी जिंदगी में स्ट्रगल है तो जरूरी नहीं कि कल भी दिन वैसे ही हों। आने वाली सुबह आपकी जिंदगी में कामयाबी का उजाला लेकर आती है।
बस कई बार आपको खुद पर भरोसा करना होता है और हालात का डटकर सामना करना होता है ताकि आप की हिम्मत को कोई डिगा न पाए। लेकिन जब आप अकेले होते हैं और मुश्किल में होते हैं तो बहुत कम लोग आपके साथ होते हैं, लेकिन जब आप कामयाबी के शिखर पर होते हैं तो आपके साथ लोगों का काफिला जुड़ने लगता है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हों तो कुछ अहम बातें अपने खास दोस्तों के साथ भी शेयर न करें।
यह भी पढ़ें : जब किसी इंसान में दिखें ये 3 आदतें, समझ लीजिए वो अंदर ही अंदर आपसे करता है नफरत
1- कभी न बताएं कौन सा अलादीन का चिराग लगा हाथ?
जब आप कामयाब होंगे तो आपके साथ भीड़ होगी और बहुत लोग आपके साथ जुड़ेंगे। ये लोग आपसे पूछेंगे कि आपने कामयाब होने के लिए क्या शॉर्टकट अपनाया या कौन सा अलादीन का चिराग आपके हाथ लगा।
ये सारी बातें सुनकर आपको केवल मुस्कुराना है। अगर आप उन्हें अपने राज शेयर करने लगेंगे तो हो सकता है कि कल वही रास्ते अपनाकर आपसे आगे निकलने की कोशिश करें और आपको डाउन करने का ख्वाब देखें।
2- उनके बारे में रखें राज जिन्होंने मुश्किल में पकड़ा आपका हाथ
आप कभी उन लोगों के बारे में अपने दोस्तों को न बताएं जिन लोगों ने स्ट्रगल के समय में आपको सहारा दिया हो। आपकी पैसे से मदद की हो, या आपके लिए बहुत कुछ किया हो।
क्योंकि होता क्या है कई बार लोग आपसे सीखकर लोगों के बारे में जानकर फिर आपको इग्नोर करके उन लोगों को अप्रोच करने लगते हैं। ऐसे में आपको यह एहसास होगा कि आपने सही पता बताकर खुद का नुकसान कर लिया है।
3- कारोबार का मुनाफा और आमदनी हमेशा छिपाकर रखें
अपने दोस्तों को कभी अपनी कामयाबी के बाद अपना मुनाफा, अपने कारोबार और आमदनी का हिस्सा न बताएं। अगर आपने ये सब उन्हें बता दिया तो इसका मतलब आपने नए दुश्मन खड़े कर लिए।
इसलिए कभी भी अपने दोस्तों को यह सब बातें न बताएं। अगर वह पूछे भी तो उन्हें आप हंसकर टाल दें। टालने के लिए कोई भी जवाब दे दें। लेकिन अपनी प्राइवेसी को मजबूत बनाइए और प्राइवेसी रखिए अपनी हर बात कि जिसको आप दूसरों से छिपाना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।