Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बूढ़े हो चुके मां-बाप के सामने कभी न कहें ये 3 बातें, आप को अपनी औलाद कहते हुए शर्म करेंगे महसूस

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 12:44 PM (IST)

    माता पिता का आदर करना हर बच्चे के लिए जरूरी है। चूंकि अगर आज आप अपने माता पिता का आदर नहीं कर रहे उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे तो जाहिर है कि कल को यह सब चीजे आपके सामने भी पेश आएंगी। इसलिए हमेशा उन्हें वो सम्मान दें जिस सम्मान के वे हकदार हैं। खुद को हमेशा उनसे नीचे रखें।

    Hero Image
    हमेशा माता पिता को सम्मान दें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं जब मां-बाप बूढ़ापे की दहलीज पर पहुंच जाएं तो उनके सम्मान में कोई कमी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि वो ऐसी उम्र में होते हैं जब आपके ऊपर पूरी तरह से निर्भर रहते हैं।

    अगर ऐसे में आप भी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेंगे तो उन्हें काफी दुख पहुंचेगा। इसलिए कभी भी आप उनकी उम्र के इस पड़ाव पर वो बातें न कहें जिसे सुनकर उनके दिल को काफी ठेस पहुंचे। क्योंकि आपके मुंह से निकली बातें उनके दिल को काफी ठेस पहुंचा सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : बात करते हुए अचानक पार्टनर का मूड हो गया ऑफ, तो जरूर आपके मुंह से निकली है यह बात

    1- उन्हें बूढ़े होने का एहसास न दिलाएं

    जब आप अपने मां बाप को बूढ़े होने का एहसास दिला देते हैं तो यह उनके लिए काफी गंभीर बात हो जाती हो जाती है। असल में उन्हें हमेशा यही फील कराएं कि आप उनके सामने अभी बच्चे ही हैं। आपको उनकी जरूरत है। अगर आप जिस दिन ये एहसास उन्हें दिलाने लगे कि वह अब बूढ़े हो गए हैं। अब वे आप पर ही निर्भर हैं तो ये बात उनके लिए काफी दुखदायी होती है। 

    2- दोस्तों के सामने उनसे प्रेम से बात करें  

    आप घर की चारदीवारी के भीतर अपने परिजनों से कैसे पेश आते हैं यह किसी को नहीं पता होता। लेकिन जब आप पब्लिक प्लेस में होते हैं या अपने दोस्तों के सामने तब अपने मां बाप के सामने कैसे पेश आते हैं। यह बहुत अहम है।

    अक्सर यह देखा जाता है कि जब कोई दोस्त आपका घर आता है और बूढ़े मां बाप डाइनिंग रूम में बैठे होते हैं या घर में कहीं मौजूद होते हैं तब आप का लहजा उनके साथ कड़वा होता है। यह बात आपके परिजनों को बहुत तकलीफ देती है। 

    3- कभी न कहें- आपने हमारे लिए क्या किया है 

    यह अक्सर देखा जाता है कि आज की जेनरेशन के बच्चे अपने माता पिता से कहते हैं कि आपने हमारे लिए क्या ही किया है। यह बातें आप अपने माता पिता से कभी न कहें।

    जब आप छोटे थे और उनकी जो हैसियत थी उसके हिसाब से उन्होंने आपके लिए बहुत किया है। आपके स्कूल से लेकर कॉलेज और फिर शादी तक उन्होंने हमेशा आपके लिए खर्च किया है। उसके बावजूद जब आप इस तरह की बातें करते हैं तो उन्हें आपको अपनी औलाद कहते हुए खुद शर्म आती है।   

    यह भी पढ़ें : सरसों या नारियल, कौन सा ऑयल है बालों के लिए बेस्ट? किससे करें बालों की चंपी- यह है जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner