Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात करते हुए अचानक पार्टनर का मूड हो गया ऑफ, तो जरूर आपके मुंह से निकली है यह बात

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:22 AM (IST)

    जिंदगी में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसकी अतीत की यादें न हो लेकिन जब वह एक नए रिश्ते में आ जाता है तो यह जरूरी है कि उसका पार्टनर उससे उसका पास्ट कभी न पूछे। ऐसा करने से आप किसी के दिल पर ठेस पहुंचा सकते हैं। वहीं यह आपके रिश्ते में भी काफी खटास पैदा कर सकता है।

    Hero Image
    पार्टनर की प्राइवेसी का हमेशा सम्मान करना सीखें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बात करते-करते अगर पार्टनर का मूड अचानक से खराब हो जाता है तो जरूर आपने कुछ ऐसा कहा है कि जो उसे बुरा लग गया है। ऐसे में यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि जब आप बात करें तो बहुत सोच समझकर बोलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि आपके मुंह से निकले लफ्ज किसी के दिल पर गहरा असर छोड़ सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम मजाक में कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि जो हमें भी नहीं पता होता कि इनका असर कहां तक होगा। इसलिए जब किसी से बात करें तो बहुत सोच समझकर बात करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें : सरसों या नारियल, कौन सा ऑयल है बालों के लिए बेस्ट? किससे करें बालों की चंपी- यह है जवाब

    लुक्स को लेकर कुछ न बोलें

     

    कोई इंसान कैसे दिखता है या उसका रंग कैसा है ये तो उसके हाथ में नहीं है। हम सबका मानना है कि जब इस संसार में जितने भी इंसान है उन्हें बनाने वाला एक है तो हम किसी के लुक्स में क्यों कमियां निकालते हैं। जब पार्टनर से बात करते हुए आप लुक्स पर कुछ कह बैठते हैं तो इसका गहरा असर उनके दिल पर हो सकता है। 

    अनजाने में कही गई बात

    कभी-कभी हम अनजाने में ऐसी बातें कह देते हैं जो पार्टनर को बुरी लग सकती हैं। जैसे आप कह देते हैं कि तुमसे बेहतर और लोग हैं। या फिर आप कह देते हैं कि तुम ज्यादा ही ओवररिएक्ट कर रहे हो। इस तरह की बातें आप अनजाने में कहते हैं लेकिन इनका असर दिल पर बहुत ज्यादा होता है। 

    व्यक्तिगत हमला न करें

    यदि आप पार्टनर के बारे में कुछ नकारात्मक या अपमानजनक बातें कहते हैं, तो यह उनके मूड को खराब कर सकता है।यदि आप पार्टनर की राय या विचारों से असहमत हैं, तो यह कह सकते हैं कि मुझे आपकी यह बात पसं नहीं या इस बात को अभी मानना उचित नहीं। लेकिन आप अगर अपमानजनक बातें करते हैं तो यह उनका मूड खराब कर सकता है। 

    अतीत की बातें कुरेदना 

    जब आप अपने पार्टनर से बात करते करते उसके अतीत की बातें कर बैठते हैं तो यह सबसे गलत है। कोई भी इंसान अपनी पुरानी कड़वी यादों को भूलना चाहता है। अब वह नई जिंदगी आपके साथ शुरू कर चुका है। ऐसे में अब आप पुरानी बातें निकालेंगे तो जाहिर यह उसके मूड खराब होने की वजह बनेगा। इसलिए एक दूसरे की प्राइवेसी का सम्मान करें और भूली बिसरी बातें कभी न करें। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में बिना हीटर चलाए घर को रखना चाहते हैं गर्म, तो ये आसान टिप्स आएंगे काम

    comedy show banner
    comedy show banner