जब सामने वाले की बातों में दिखने लगें ये 3 इशारे, समझ लें आपसे मांगने वाला है रुपये उधार
उधार देना या लेना बुरा नहीं है बल्कि उधार लेकर सामने वाले को परेशान करना और पैसे नहीं लौटाना यह बुरी आदत है। चूंकि अक्सर ऐसा होता है कि जो लोग आपसे पैसे उधार मांगते हैं या तो वह रुपये लौटाते नहीं या फिर आपको हर बार तारीख पर तारीख देते रहते हैं। तारीख तो मिल जाती हैं लेकिन दिया गया उधार नहीं मिलता।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रुपए उधार के मामले इतने बुरे होते हैं कि बरसों पुरानी दोस्तियां और रिश्तेदारियां खत्म हो जाती हैं। सारी दिक्कतें तब आती हैं जब आप अपना पैसा उधार मांग लेते हैं। उसी दिन से सामने वाले की नजर में आप बुरे हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप इन झमेलों से खुद को दूर रखें। हालांकि पांचों उंगलियां बराबार नहीं होतीं।
समाज (Best Friend) एक दूसरे की मदद और एक दूसरे के सहयोग से ही आगे बढ़ता है। आप कुछ लोगों को उधार रुपये देते भी हैं तो वे अपने कमिटमेंट पर खरा उतरते हैं। जिस तारीख को वे पैसे लौटाने का वादा करते हैं उसी तारीख में बिना कोई बहाने बाजी किए आपके रुपये लौटा जाते हैं। लेकिन मौजूदा दौर में हर किसी से ईमानदारी की उम्मीद रखना भी बेईमानी है। इसलिए आपको ऐसे लोगों की पहचान होना भी जरूरी है।
1. आपसे बढ़ाने लगेगा नजदीकियां
रुपये उधार लेने वाला व्यक्ति आपको एक दिन में (Relationship tips) टारगेट नहीं करता है। ऐसा वो कुछ महीने पहले करने लगता है। इससे पहले वो आपसे नजदीकियां बढ़ाने लगेगा। आपके साथ रोजाना कुछ समय बिताएगा।
आप अगर उसके साथ कहीं चाय कॉफी पीने जाएंगे तो वो आपको पेमेंट नहीं करने देगा। ऐसा इसलिए ताकि आपका भरोसा जीत सके। फिर अचानक से एक दिन आपसे मोटी रकम उधार के तौर पर मांग लेगा। चूंकि आप पुराना सब याद करते हुए चाहते हुए भी पैसे देने को मना नहीं कर पाते हैं।
2. आपकी हर बात की करेगा तारीफ
दूसरा पैंतरा वो जो आपके साथ आजमाएगा (best friend tips) कि वह हर मामले में आपकी तारीफ करेगा। मसलन आपके काम की तारीफ, आपको यह भी बताएगा कि वह अपने घर या दोस्तों में आपके काम की काफी तारीफ करता है। आपको बताएगा कि आपका ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा है। यह भी बताएगा कि आप का बोलने का लहजा बहुत बेहतरीन है।
हर मामले में आपकी तारीफ करेगा जिसे सुनकर आप फुल ग्लैड हो जाएंगे। फिर एक दिन अचानक आपसे वो पैसे मांग ही लेगा। चूंकि दोस्त वही होता है जो आपकी गलत बात पर आपको टोके आपकी कमियां भी बताए और अच्छा करने पर आपकी तारीफ करे। अगर कोई आपकी बुरी आदतों की भी तारीफ कर रहा है तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है।
3. सोशल मीडिया पर करने लगेगा आपकी सराहना
ऐसे लोग सोशल मीडिया (Social media friend) पर भी आपके हर फोटो, स्टेटस पर बियंड दी बाउंड्रीज जाकर तारीफ करेंगे। कई बार आपको खुद लगेगा कि यह तो कुछ ज्यादा ही बटरिंग कर रहा है।
दरअसल ये सब करके वो आपका दिल और भरोसा जीतते हैं ताकि वह आपसे अपने जरूरी काम निकलवा सकें या फिर आपसे रुपये उधार मांग सकें। ध्यान रखें कि जरूरी नहीं है कि ये सब करके आपसे कोई रुपये ही उधार ले, हो सकता है कि वह कोई आपसे अपना बहुत जरूरी काम निकलवाना या आपका यूज करना चाहता हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।