Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Speed Dating का फंडा... फ्यूचर पार्टनर से मिलवाने की बजाय दूर तो नहीं धकेल देता यह तरीका?

    Updated: Tue, 27 May 2025 05:39 PM (IST)

    आज की तेज रफ्तार जिंदगी में लोगों के पास न तो डेट पर जाने का समय है और न ही वे कॉल या मैसेज पर किसी को ज्यादा टाइम दे पाते हैं। ऐसे में Speed Dating का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर हो रहा है लेकिन अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि ये तरीका आपको फ्यूचर पार्टनर से मिलवा पाएगा या नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    Hero Image
    क्या होती है Speed Dating, यहां जानिए इसके फायदे और नुकसान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब लोगों के पास अपनों के लिए भी वक्त कम होता है, ऐसे में किसी पार्टनर को ढूंढना और भी मुश्किल हो जाता है। ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स ने इस काम को थोड़ा आसान जरूर बनाया है, लेकिन फिर भी सही इंसान से मिलने और उसे जानने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में, एक नया कॉन्सेप्ट तेजी से पॉपुलर हो रहा है- Speed Dating! आइए जानें, क्या होती है स्पीड डेटिंग और क्या सच में इससे कोई अच्छा पार्टनर मिल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है स्पीड डेटिंग?

    स्पीड डेटिंग एक इवेंट फॉर्मेट है जिसे उन सिंगल लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम समय में कई लोगों से मिलना और उनसे बातचीत करना चाहते हैं। इसमें आमतौर पर एक ही जगह पर कई सारे लोग इकट्ठा होते हैं। हर व्यक्ति को दूसरे पार्टनर से बात करने के लिए 3 से 8 मिनट का छोटा-सा समय मिलता है। एक घंटी या टाइमर बजने पर, सभी को अपने पार्टनर बदलने होते हैं और अगले व्यक्ति से बात करनी होती है।

    इस प्रक्रिया के आखिर में, सभी पार्टिसिपेंट्स को एक स्कोरकार्ड दिया जाता है, जिसमें वे उन लोगों के नाम या नंबर लिखते हैं जिनसे वे दोबारा मिलना चाहेंगे। अगर दो लोग एक-दूसरे को चुनते हैं (यानी, दोनों की रुचि एक-दूसरे में होती है), तो ऑर्गेनाइजर उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर करते हैं, जिसके बाद वे आगे मिल सकते हैं। यह इवेंट किसी पब, रेस्टोरेंट, कैफे या किसी इवेंट स्पेस में आयोजित किए जा सकते हैं। अलग-अलग डेटिंग प्लेटफॉर्म्स आजकल स्पीड डेटिंग से जुड़े ईवेंट्स भी ऑर्गेनाइज करते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- लव लाइफ को बर्बाद कर देता है Yap Trapping का खतरनाक डेटिंग ट्रेंड, 6 संकेत नजर आते ही हो जाएं अलर्ट

    स्पीड डेटिंग के फायदे

    • स्पीड डेटिंग के कई फायदे हैं, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास समय कम है या जो ऑनलाइन डेटिंग से थक चुके हैं। समय की बचत इसका सबसे बड़ा फायदा है। जी हां, आपको दर्जनों प्रोफाइल स्वाइप करने या किसी से घंटों चैट करने की बजाय, कुछ ही घंटों में कई लोगों से सीधे मिलने का मौका मिलता है।
    • ऑनलाइन डेटिंग में फोटोज और प्रोफाइल अक्सर धोखा दे सकते हैं। स्पीड डेटिंग में आप व्यक्ति को आमने-सामने देखते हैं, उनकी आवाज सुनते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज देखते हैं, जिससे आपको उनकी पर्सनालिटी का बेहतर अंदाजा होता है।
    • ये इवेंट्स आमतौर पर ऑर्गेनाइजर्स द्वारा मैनेज किए जाते हैं, जिससे एक सेफ और कम्फर्टेबल स्पेस मिलता है। आपको अजनबियों से अकेले मिलने का जोखिम कम होता है। ऐसे ईवेंट्स की खासियत है कि आप ऐसे लोगों से मिल सकते हैं जिनसे शायद आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कभी न मिलते।
    • चूंकि हर बातचीत बहुत कम समय की होती है, इसलिए बहुत ज्यादा दबाव महसूस नहीं होता। अगर आपको कोई पसंद नहीं आता, तो आप अगले पार्टनर के पास चले जाते हैं। इसके अलावा, कई लोगों से मिलने और बातचीत करने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है, भले ही आपको तुरंत कोई मैच न मिले।

    स्पीड डेटिंग के नुकसान

    • जहां फायदे हैं, वहीं स्पीड डेटिंग के कुछ नुकसान भी हैं जिन पर विचार करना जरूरी है। पहला नुकसान तो ये कि कम समय में किसी को जानना मुश्किल होता है। लोग अक्सर पहली छाप या बाहरी दिखावे के आधार पर ही फैसला ले लेते हैं, जिससे आप किसी अच्छे व्यक्ति को खो सकते हैं।
    • कुछ लोगों के लिए इतनी जल्दी-जल्दी लोगों से बात करना स्ट्रेसफुल हो सकता है। इससे वे अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसके अलावा, इन इवेंट्स में भाग लेने के लिए अक्सर फीस चुकानी पड़ती है, जो कुछ लोगों के लिए महंगी हो सकती है।
    • वहीं, ऐसा हो सकता है कि आपको कोई भी ऐसा व्यक्ति न मिले जिससे आप जुड़ सकें, जिससे निराशा महसूस हो सकती है। चूंकि बातचीत बहुत छोटी होती है, आप किसी के साथ डीप कनेक्शन बनाने में सफल नहीं हो सकते। यह केवल ऊपरी तौर पर एक-दूसरे को जानने का मौका होता है।

    यह भी पढ़ें- नाराज हो गया है पार्टनर, तो उन्हें मनाने के लिए ट्राई करें 5 टिप्स; फिर से घुल जाएगी मिठास