Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराज हो गया है पार्टनर, तो उन्हें मनाने के लिए ट्राई करें 5 टिप्स; फिर से घुल जाएगी मिठास

    जब दो लोग साथ रहते हैं तो उनके बीच लड़ाई-झगड़े होना स्वाभाविक है। अगर इसके कारण आपका पार्टनर आपसे नाराज हो गया है तो उन्हें मनाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। यहां हम 5 ऐसे टिप्स (Relationship Tips) बता रहे हैं जो रूठे हुए पार्टनर को मनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 12 May 2025 12:33 PM (IST)
    Hero Image
    रूठे पार्टनर को मनाने के 5 आसान तरीके (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: जब दो लोग साथ रहते हैं, तो उनके बीच नोक-झोंक होना आम बात है। अपने पार्टनर की हर बात से आप सहमत हों, यह जरूरी नहीं है। ऐसे में कई बार बात लड़ाई में बदल जाती है और आपके पार्टनर आपसे नाराज हो जाते हैं। ऐसे में उनके मन की बात समझना और मनाना काफी मुश्किल मालूम पड़ता है (Angry Partner Reconciliation)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब चिंता की बात नहीं है। अपने नाराज पार्टनर को मनाने के लिए आपको उनके मन की भावनाओं को समझना पड़ेगा और उनका गुस्सा पिघलाने के लिए प्यार जताना पड़ेगा (Relationship Conflict Resolution)। आइए जानें इसके लिए कुछ टिप्स (Tips to Pacify Partner), जो आपके रूठे पार्टनर को मनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

    सच्चे मन से माफी मांगें

    किसी भी झगड़े को सुलझाने का पहला कदम है ईमानदारी से माफी मांगना। अगर आपसे कोई गलती हुई है, तो बिना बहाने बनाए सीधे तौर पर अपने पार्टनर को सॉरी बोलें। सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार से भी यह दिखाएं कि आपको अपनी गलती का एहसास है। झूठी माफी या आधे-अधूरे मन से कही गई बात आपके रिश्ते को और खराब कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: वर्कलोड से म‍ियां-बीवी में होने लगी है तू तू-मैं मैं? 7 ट‍िप्‍स से बैलेंस करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

    उनकी भावनाओं को समझें

    जब कोई व्यक्ति नाराज होता है, तो वह चाहता है कि उसकी भावनाओं को सुना और समझा जाए। अपने पार्टनर की बात ध्यान से सुनें और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उनकी परेशानी को समझ रहे हैं। ऐसा करने से वह महसूस करेंगे कि आप उनके इमोशन्स की कद्र करते हैं।

    छोटे-छोटे जेस्चर्स से प्यार जताएं

    कभी-कभी शब्दों से ज्यादा काम छोटे-छोटे प्यार भरे इशारे करते हैं। अपने पार्टनर को यह दिखाने के लिए कि आप उन्हें प्यार करते हैं, आप उनके लिए उनका फेवरेट खाना बना सकते हैं, कोई प्यार भरा मैसेज भेज सकते हैं, गिफ्ट दे सकते हैं या क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कुछ प्लान कर सकते हैं।

    जबरदस्ती न करें

    अगर आपका पार्टनर बहुत ज्यादा नाराज है, तो हो सकता है कि वह तुरंत न माने। ऐसे में जबरदस्ती करने या बार-बार परेशान करने से वे और ज्यादा चिढ़ सकते हैं। इसलिए उन्हें थोड़ा टाइम दें, लेकिन साथ ही यह भी दिखाते रहें कि आप उनके लिए इंतजार करने को तैयार हैं। 

    सुधार का वादा करें

    सिर्फ माफी मांग लेना ही काफी नहीं है, बल्कि यह भी जरूरी है कि आप भविष्य में ऐसी गलती न दोहराएं। अपने पार्टनर को विश्वास दिलाएं कि आप उनके मन की बात को समझने की ज्यादा कोशिश करेंगे और रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।

    यह भी पढ़ें: पार्टनर का मूड हो ऑफ, तो भूलकर भी न करें इन 5 बातों का जिक्र; रिश्ते में बनी रहेगी मिठास