Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parents Meeting में जाएं तो बच्चे को लेकर टीचर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, पता चलेगी बच्चे की प्रोग्रेस

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 03:06 PM (IST)

    स्कूल में जब भी आप पैरेंट्स टीचर मीटिंग में जाएं Parents Meeting Tips तो अपने बच्चों के बारे में उनके टीचर से क्रिटिकल सवाल पूछें। जब आप अपने बच्चों के लिए उनके टीचर से अपने बच्चे की कुशलता और कार्य क्षमता को लेकर सवाल पूछते हैं तो आपको यह पता चलता है कि आपका बच्चा किस दिशा में जा रहा है और उसको किस तरह की गाइडेंस की जरूरत है।

    Hero Image
    पैरेंट्स टीचर मीटिंग में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जरूर पूछें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parents Teacher Meeting पैरेंट्स मीटिंग बच्चों की पूरे महीने दो महीने की प्रोग्रेस जानने का मौका होता है। इसमें बच्चों की रिपोर्ट टीचर्स उनके पैरेंट्स को देते हैं। हालांकि कई लोग पैरेंट्स टीचर मीटिंग में जाते हैं और साइन करके आ जाते हैं। लेकिन वो बच्चों की टीचर से कुछ जरूरी सवाल पूछना भूल जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप जब पैरेंट्स टीचर मीटिंग What to ask teachers in PTM में जाएं तो बच्चों की प्रोग्रेस के बारे में जरूर सवाल करें ताकि आपको पता रहे कि आपके बच्चे की स्कूल में क्या प्रोग्रेस है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बच्चे की एकेडमिक प्रोग्रेस के बारे में पूछें

     

    मेरे बच्चे की एकेडमिक How to track child’s academic growth प्रोग्रेस कैसी है? इस सवाल से आप अपने बच्चे की अकादमिक प्रोग्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मीटिंग में टीचर आपको बताएंगे कि आपका बच्चा किस विषय में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और किस विषय में उसे सुधार की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें : अपने Partner से भी छिपानी चाहिए हमेशा ये 3 बातें, पता चल गया तो रिश्ते में आ जाएगी खटास

    2. टीचर, मेरे बच्चे का व्यवहार कैसा है?

    टीचर से पैरेंट्स टीचर मीटिंग में यह सवाल जरूर करें। इस सवाल से आप अपने बच्चे के व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टीचर आपको बता सकते हैं कि आपका बच्चा कैसे व्यवहार करता है, क्या वह अनुशासन में रहता है, और क्या वह अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करता है। क्योंकि बच्चों का व्यवहार आपको पता रहना चाहिए। 

    3. मेरे बच्चे को किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है?

    यह सबसे जरूरी सवाल है। आप इस सवाल से अपने बच्चे के उन स्किल्स के बारे में जान सकते हैं जहां उसको सुधार की जरूरत है। टीचर से यह सवाल करके आप अपने बच्चे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बच्चे के क्लास टीचर आपको बताएंगे कि आपके बच्चे को किस विषय में सुधार की सख्त जरूरत है, या क्या उसे किसी विशेष कौशल में सुधार की जरूरत है।

    4. हम बच्चे को कैसे मोटिवेट कर सकते हैं? 

    टीचर से यह सवाल मीटिंग में Parents meeting question जरूर पूछें कि घर में आप अपने बच्चों को और किस तरह अच्छा करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। क्योंकि यह जानना बहुत अहम है कि आपका बच्चा किस तरह से मोटिवेट होकर अपने काम को और बेहतर कर सकता है। 

    5. मेरे बच्चे के भविष्य के लिए क्या योजना है?

    इस सवाल से आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए क्या योजना है, इसके बारे में टीचर से काफी जरूरी जवाब ले सकते हैं। टीचर आपको यह बता सकते हैं कि आपके बच्चे के लिए फ्यूचर में आप किस तरह के अच्छे और बेहतर फैसले ले सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : मोटापा बिगाड़ रहा है युवाओं की सेहत, सुधार करने के लिए अपनानी पड़ेगी भारतीय आहार-विहार परंपरा