Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मेरे टाइप का है! क्या रिलेशनशिप में काम करता है यह फॉर्मूला! आइए जानें कैसे चुनें सही पार्टनर

    Updated: Thu, 29 May 2025 06:43 PM (IST)

    हर किसी की पसंद अलग होती है और पार्टनर में खूबियां ढूंढना जरूरी है। परवरिश सामाजिक परिस्थिति और अनुभव इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। समय के साथ हम पार्टनर को एक सांचे में ढालते हैं उनकी खूबियों को परखते हैं और यह देखते हैं कि वो फिजिकली और इमोशनली फिट हैं या नहीं। आइए जानते हैं कैसे चुने अपने लिए सही पार्टनर।

    Hero Image
    ऐसे करें अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर किसी से पूछा जाए कि आखिर तुम्हें कैसा पार्टनर चाहिए तो जवाब सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, क्योंकि हर किसी की पसंद अलग है या यूं कहें उसका टाइप अलग है। आखिर अपने टाइप का ढूंढने का मतलब क्या है और इसे कौन-सी बातें प्रभावित करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डार्क, टॉल और हैंडसम पार्टनर वाला जुमला तो अब पुराना होता नजर आ रहा है। अब तो किसी को जहां-तहां जोक्स क्रैक करने वाला तो किसी को टेक सेवी तो किसी को कुछ और चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि पार्टनर का चुनाव करते समय ये पता होना कितना जरूरी है कि आखिर आप उसमें कौन-सी ऐसी खूबियां ढूंढ रहे हैं, जो उसे आपके टाइप का बनाता है।

    यह भी पढ़ें - जब एक बार टूट जाए भरोसा तो फिर से कैसे करें यकीन, मदद करेंगे एक्सपर्ट के ये टिप्स

    हमारी परवरिश होती है अहम

    अगर किसी के लिए उसका पार्टनर गोरा-चिट्टा या डार्क-हैंडसम होना मायने रखता है तो किसी के लिए लुक्स उतना अहम नहीं होता। यह तो उस इंसान के देखने के नजरिए पर निर्भर करता है। इसके पीछे उसकी सामाजिक परिस्थिति, अनुभव, परवरिश और ऐसी फेंटेसी भरी कहानियां काम करती हैं, जोकि उसने अपनी जिंदगी के हिसाब से सोच रखी हैं। इसमें पार्टनर का लुक, पर्सनालिटी और उसके संस्कार भी कहीं ना कहीं मायने रखते हैं।

    क्या वो हर लिहाज से बेहतर है

    समय के साथ हम अपने पार्टनर के टाइप को एक सांचे में ढाल देते हैं और हम उसे कुछ चेकलिस्ट के जरिए परखने की कोशिश करते हैं। जैसे उसका पॉजिटिव, नेगेटिव, सही, गलत, हां या न। इसके जरिए हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि जिसके साथ हमें पूरी जिंदगी बितानी है वो फिजिकली और इमोशनली उसमें फिट है या नहीं। टाइप तय कर देने से करोड़ों की भीड़ में हमें अपने जैसा कोई ढूंढने में काफी मदद मिल जाती है।

    इस तरह मिल सकता है आपको अपना टाइप

    नए लोगों से मिलें

    इससे आपको हर बार एक नया नजरिया और सीख मिलती है। नए लोगों से मिलने से आपको यह समझ में आ जाता है कि आपको किस तरह के इंसान के साथ वक्त बिताना पसंद है।

    किसी भरोसेमंद से पूछें

    अगर आपका पिछला रिश्ता अच्छा नहीं रहा तो किसी नए रिश्ते में बंधने से पहले अपने किसी करीबी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य की राय लें। हो सकता है आप वो न देख पा रहे हों, जो उन्हें नजर आ रहा हो।

    सिर्फ बाहरी सुंदरता पर न जाएं

    ज्यादातर लोग रिलेशनशिप में आने के लिए किसी इंसान की बाहरी सुंदरता देखकर उसकी तरफ खींचे चले जाते हैं। सबसे पहले उन क्वालिटीज की एक लिस्ट बनाएं जो आपको अपने पार्टनर में चाहिए, सिर्फ सुंदरता के पीछे न भागें।

    अपना फिल्टर हटाएं

    कुछ लोग अपने पार्टनर का चुनाव करते समय इतने सारे फिल्टर लगा देते हैं कि उनके हिस्से सिर्फ अकेलापन ही आता है। अगर किसी की हाइट, उम्र, पढ़ाई या जॉब में उसकी पॉजिशन से ज्यादा उसकी दूसरी क्वालिटीज बेहतर हैं, तो आप अपने फिल्टर का दायरा थोड़ा बड़ा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या है Speed Dating का फंडा...फ्यूचर पार्टनर से मिलवाने की बजाय दूर तो नहीं धकेल देता यह तरीका?