Propose Day : प्यार का इजहार करने के लिए Privacy की है टेंशन?तो फिर चुनें ये सिक्योर प्लेस
दिल की बात कहने के लिए हर इंसान एक Secure Place ढूंढता है। जहां प्राकृतिक नजारों के साथ शांति भी हो। दिल्ली में भी ऐसी कई जगह हैं जहां आप बहुत सुकून के साथ Rose Day या इस Valentine Week पर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जगह के बारे में बता रहे हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रोज डे पर पार्टनर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। इस दौरान एक दूसरे को गुलाब देकर अपना हाल ए दिल बयां करते हैं। लेकिन कई बार एक टेंशन उनके दिमाग में जरूर रहती है कि वह आखिर मिलेंगे कहां। क्योंकि जगह की प्राइवेसी को लेकर उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत रहती है। अब ऐसे में वह अच्छी जगह का चुनाव नहीं कर पाते। आज हम आपको कुछ सिक्योर जगह बता रहे हैं। जहां जाकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
1- सुंदर नर्सरी पार्क (Sundar Nursery Park)
दिल्ली का सुंदर नर्सरी पार्क एक ऐसी जगह है जहां प्रकृति की सुंदरता और शांति का अनुभव किया जा सकता है। यह पार्क दिल्ली के दक्षिणी भाग में स्थित है और यहां की सुंदरता और आकर्षण के कारण यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। सुंदर नर्सरी पार्क एक ऐसी जगह है जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं और प्यार का इजहार कर सकते हैं। यहां की सुंदरता और शांति के बीच आप अपने प्रियजन के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं।
2- बोटेनिकल गार्डन ( Botanical Garden)
नोएडा में स्थित बोटेनिकल गार्डन में विभिन्न प्रकार के सुंदर फूलों की विविधता देखी जा सकती है। आप अपने पार्टनर के साथ इन फूलों के बीच प्यार का इजहार कर सकते हैं। यहां प्राइवेसी आपकी बरकरार रहती है। वहीं यह जगह अपने दिल की बात कहने के लिए काफी हद तक सुरक्षित है। बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन का टिकट लेकर आप मेट्रो से बोटेनिकल गार्डन पहुंच सकते हैं। जहां अपने प्यार का इजहार बहुत आराम से सुकून के साथ कर सकते हैं।
3- लोधी गार्डन दिल्ली ( Lodhi Garden Delhi)
लोधी गार्डन दिल्ली का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। रोज डे के मौके पर यह गार्डन एक शांत और सुंदर स्थल है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। इस गार्डन में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। जहां जाकर आप खुशी का अनुभव महसूस करते हैं। इसके साथ ही आपका पार्टनर भी काफी सिक्योर महसूस करता है। यहां बहुत आराम से आम घंटों तक समय बिता सकते हैं और अपने दिल की बात अपने पार्टनर को कह सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।