Rose Day Wishes : रोज डे पर भेजें ये 10 रोमांटिक मैसेज, पार्टनर कर देगा प्यार का इजहार- दिन बन जाएगा खास
रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब के फूल देते हैं और उन्हें अपने प्यार का (Happy Rose Day 2025 Wishes) इजहार करते हैं। यह दिन प्यार और रोमांस का प्रतीक है और लोग इस दिन को अपने प्रियजनों के साथ मनाने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Day Wishes रोज डे के मौके पर अपने दिन को खास बनाने का आपके पास सुनहरा मौका है। अपने पार्टनर को आप प्यार भरे मैसेज भेजकर उसका दिल जीत सकते हैं। Rose Day पर आप अपने पार्टनर को बहुत प्यारे (Happy Rose Day 2025 Wishes)मैसेज भेजकर उसे अपने दिल का इजहार कर सकते हैं और उसके प्यार का भी इजहार करवा सकते हैं।
1- मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
2- सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
3- नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
4- बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से
चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका
5- भरी बहार में इक शाख़ पर खिला है गुलाब
कि जैसे तू ने हथेली पे गाल रक्खा है
6- कहाँ चराग़ जलाएँ कहाँ गुलाब रखें
छतें तो मिलती हैं लेकिन मकाँ नहीं मिलता
7- गुल-दान में गुलाब की कलियाँ महक उठीं
कुर्सी ने उस को देख के आग़ोश वा किया
8- दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे
9- उसे किसी से मोहब्बत न थी मगर उस ने
गुलाब तोड़ के दुनिया को शक में डाल दिया
10- एक मैं ने ही उगाए नहीं ख़्वाबों के गुलाब
तू भी इस जुर्म में शामिल है मिरा साथ न छोड़
पार्टनर को कराएं प्यार का अहसास
रोज डे (Happy Rose Day 2025) पर आप अपने पार्टनर को एहसास कराएं कि आप उसको कितना प्यार करते हैं। मोहब्बत में इजहार करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप मोहब्बत में इजहार करने की कला जानते हैं तो बहुत आराम से अपने पार्टनर के दिल तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। रोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर उन्हें अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं।
पार्टनर के लिए चुनें अच्छी ड्रेस
रोज डे पर आप अपने साथी के लिए एक सुंदर और रोमांटिक आउटफिट भी चुन सकते हैं। आप अपने साथी के साथ एक सुंदर फोटोशूट का आयोजन कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। इन सभी विचारों के साथ, आप रोज डे को एक यादगार दिन बना सकते हैं और अपने साथी को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।