Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजाक में भी नहीं बोलनी चाहिए बच्चों से ये 4 बातें, दिल और दिमाग पर पड़ता है बहुत बुरा असर

    हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करने की कोशिश करनी चाहिए। कई बार आप जाने अनजाने में बच्चों को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जिससे उनके दिल और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। बच्चे दिल के मासूम होते हैं। लेकिन जब आप उनसे कड़वी बातें बोलते हैं तो इन बातों को बहुत लंबे समय तक दिल से लगाकर बैठ जाते हैं।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    हमेशा बच्चों को मोटिवेट करने की कोशिश करें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parenting Tips : बच्चों से मजाक में भी कुछ ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए जिसका उनके जहन पर बुरा असर पड़ता है। अक्सर घर में ही कई बड़े लोग बच्चों से मजाक-मजाक में ऐसी बातें बोल देते हैं। जिससे उनकी सेहत पर काफी असर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कई लोग इसपर ध्यान नहीं देते। लेकिन आगे चलकर यह बहुत घातक हो जाता है। बच्चे आपको को बोलता हुआ देखते हैं वो खुद भी उसे कॉपी करते हैं। ऐसे में बच्चों के सामने बहुत सोच-समझकर बोलना चाहिए। इसलिए बच्चों के साथ बातचीत करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको 4 ऐसी बातें बता रहे हैं जो मजाक में भी बच्चों से नहीं बोलनी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें : आईब्रो और पलकों की ग्रोथ के लिए इस तरह करें Castor Oil का इस्तेमाल, आई लैशेज भी होंगी लंबी

    1. तुम बहुत मूर्ख हो

    इस तरह की बातें बच्चों के आत्मविश्वास को कम कर सकती हैं और उन्हें लगता है कि वे कुछ नहीं कर सकते हैं। इसके बजाय, आप उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं और उनकी गलतियों को सुधारने में मदद कर सकते हैं। लेकिन कभी इस तरह की बातें बच्चों से नहीं बोलनी चाहिए। 

    2. तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे

    कई माता पिता बच्चों से मजाक में कह देते हैं कि तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे। कई बार यह बात मजाक में कही जाती है तो कई बार बहुत सीरियसली कह दी जाती है। लेकिन इस तरह की बातें बच्चों के मन में नकारात्मकता पैदा कर सकती हैं और उन्हें लगता है कि वे किसी भी चीज़ को हासिल नहीं कर सकते हैं। इसके बजाय, आप उन्हें उनकी क्षमताओं पर विश्वास करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

    3. दूसरों के बच्चे तुमसे अच्छे हैं

    जब आप दूसरे के बच्चों से अपने बच्चों की तुलना करते हैं तो इसका आपके बच्चों पर बहुत गलत असर पड़ता है। इस तरह की बातें उनका मनोबल तोड़ देती हैं। बल्कि आपको हमेशा यह कहना चाहिए कि तुम दूसरों से बहुत अच्छा कर सकते हो। जब आप बच्चों को कुछ अच्छा करने के लिए मोटिवेट करते हैं तो वह काफी पॉजिटिव फील करते हैं। 

    4. तुम्हारे जैसे बच्चे कभी सफल नहीं होते

    बच्चों से यह कहना कि तुम्हारे जैसे बच्चे कभी सफल नहीं होते। यह वाक्य बच्चों को भीतर से तोड़ देते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप बच्चों से भूलकर भी इस तरह की बातें न कहें। क्योंकि बच्चों के दिल और दिमाग पर आपकी कही बातें सदियों तक घर बना लेती हैं। इससे बच्चे हीनभावना का भी शिकार हो जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें : Ramadan 2025 : सेहरी में खाएं ये Foods, रोजे के दौरान नहीं लगेगी तेज प्यास- आसानी के साथ गुजरेगा दिन