जिंदगी को तबाह कर देती है इन 5 लोगों की मौजूदगी, आपकी खुशियों का गला घोंटने में होते हैं माहिर
क्या आप जानते हैं कि आपके आस-पास मौजूद कुछ लोग आपकी मेंटल हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं? जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों (5 People That Ruin Your Life) के बारे में बताएंगे जिनसे दूरी बनाकर आप एक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं। ये लोग न सिर्फ आपकी खुशियों से जलते हैं बल्कि आपको नीचे धकेलने की भी पूरी कोशिशें करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 5 People That Ruin Your Life: जिन लोगों में सेल्फ सेटिस्फेक्शन और ईमानदारी की कमी होती है, वे अक्सर दूसरों की मेहनत और कामयाबी को बर्दाश्त नहीं कर पाते। ऐसे लोग पीठ पीछे बुराई करते हैं और आपको हर वक्त नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के साथ जुड़ने से न सिर्फ आपकी मानसिक शांति भंग होती है, बल्कि आपकी खुद की प्रोग्रेस को भी काफी नुकसान पहुंचता है। आइए जानते हैं उन 5 लोगों (Life-Draining People) के बारे में जिनकी मौजूदगी आपकी जिंदगी को तबाह कर सकती है।
1) रग-रग में भरी चालाकी
ये लोग दूसरों की परवाह नहीं करते और सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते हैं। ये चालाक होते हैं और अपने काम निकालने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, भले ही इससे दूसरों को नुकसान क्यों न हो। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहना ही बुद्धिमानी होती है, क्योंकि वे आपके लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते हैं।
2) गॉसिप में सबसे आगे
गॉसिप करने वाले लोग अक्सर दूसरों की जिंदगियों में जहर घोलते हैं। झूठे आरोप लगाकर, अफवाहें फैलाकर और दूसरों के पर्सनल स्पेस को नुकसान पहुंचाकर ये लोग रिश्तों को तोड़ने में माहिर होते हैं। इनका मकसद सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाना और खुद को महान साबित करना होता है। ऐसे लोगों से दूर रहना ही समझदारी है, क्योंकि इनकी बातों में कोई तुक नहीं होता और ये सिर्फ नेगेटिविटी फैलाते हैं।
यह भी पढ़ें- रिश्तों को बर्बाद कर देती हैं 5 आदतें, पास बैठना तो दूर; आपकी शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते लोग
3) हर चीज में कमियों ढूंढना
जो लोग हमेशा आपकी कमियों पर उंगली उठाते हैं और बेहतर सुझाव देने की बजाय सिर्फ नेगेटिविटी फैलाते हैं, उनसे दूरी बनाना ही बेहतर है। अक्सर ये लोग अपनी कमियों को छिपाने या आपको नीचा दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। इन लोगों की नकारात्मकता न केवल आपके कॉन्फिडेंस को कमजोर करती है बल्कि इससे स्ट्रेस भी कई गुना बढ़ जाता है।
4) शिकायत करना है आदत
हमेशा शिकायत करने वाले लोग नेगेटिव सोच रखते हैं। ये समस्याओं पर फोकस तो करते हैं, मगर उनका समाधान ढूंढने की कोशिश नहीं करते। ऐसे लोगों के साथ रहने से आपकी एनर्जी खत्म हो जाती है और आपका मन अशांत हो जाता है। ऐसे में, हमेशा शिकायत करने वालों से थोड़ी दूरी बनाकर आप अपनी लाइफ में पॉजिटिविटी बनाए रख सकते हैं।
5) जलन की आग
जलन की भावना रखने वाले लोग दूसरों की खुशियों को बर्दाश्त नहीं कर पाते। उनकी नजर में हर सफलता एक चुनौती होती है, जिसे उन्हें किसी भी कीमत पर कुचलना होता है। ये लोग अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इनके साथ रहना मानसिक शांति के लिए खतरा है, क्योंकि ये हमेशा नेगेटिविटी फैलाते हैं। इसलिए, ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।