Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल टूटने के बाद ही मर्दों को मिलती है 5 सीख, इससे पहले प्यार की कीमत समझना होता है काफी मुश्किल

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:26 PM (IST)

    समाज अक्सर मर्दों से अपनी भावनाओं को दबाकर रखने की उम्मीद करता है ऐसे में दिल टूटने का दर्द उन्हें अंदर ही अंदर खाता रहता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दिल टूटने के बाद पुरुषों को प्यार-मोहब्बत से जुड़ी कई जरूरी सीख (Life Lessons) मिलती हैं? इस आर्टिकल में बताई गई 5 सीख (Men Heartbreak Lessons) उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करती हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    धोखा मिलने के बाद ही पुरुषों को मिल पाती हैं ये 5 सीख (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Men Heartbreak Lessons: दिल टूटना लाइफ का एक डिफिकल्ट चैप्टर होता है। इस दौरान व्यक्ति अक्सर खुद को खोया हुआ महसूस करता है, मानो उसकी खुशी किसी और से बंधी हुई हो, लेकिन दिल टूटने का यह दर्द आमतौर पर कई जरूरी सबक भी सिखा जाता है। मर्दों के लिए यह सबक और भी गहरा होता है। दिल टूटने के बाद वे धीरे-धीरे यह महसूस करने लगते हैं कि सच्ची खुशी किसी और पर निर्भर नहीं करती है क्योंकि वह तो हमारे अंदर ही मौजूद होती है। बाहरी दुनिया हमें कुछ पलों की खुशी मिल सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म हैप्पीनेस तो सेल्फ सैटिस्फैक्शन से ही मिलता है। आइए, इस आर्टिकल में आपको ऐसी 5 सीख (Lessons After Heartbreak) बताते हैं जिन्हें मर्द धोखा मिलने के बाद ही समझ पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) फीलिंग्स की समझ

    सोसाइटी में पुरुषों से अपनी फीलिंग्स को छिपाकर रखने की उम्मीद की जाती है, लेकिन दिल टूटने के बाद मर्दों को न सिर्फ अपनी भावनाओं को समझना बल्कि उन्हें एक्सेप्ट भी करना सीखना पड़ता है। वे समझते हैं कि फीलिंग्स इंसान होने का एक खूबसूरत हिस्सा हैं और उन्हें दबाने से कोई फायदा नहीं होता है।

    2) खुद को पहचानना

    दिल टूटने के बाद पुरुषों को अपने बारे में कई नई बातें पता चलती हैं। उन्हें अपनी कमजोरियां और ताकतों का एहसास होता है। वे समझते हैं कि उन्हें किन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है और वे लाइफ में क्या चाहते हैं। यह सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन उन्हें फ्यूचर में बेहतर फैसने लेने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- एक बार धोखा खाकर उठ गया है प्यार से विश्वास, तो इन टिप्स की मदद से दोबारा बनाएं इसे मजबूत

    3) रिश्तों की अहमियत समझना

    दिल टूटने के बाद मर्दों को रिश्तों की गहराई को समझना होता है। वे समझते हैं कि एक सच्चा रिश्ता सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन पर टिका नहीं होता है, बल्कि इसमें भरोसा, इज्जत और समझदारी की भी जरूरत होती है।

    4) एक्सिबिलिटी

    दिल टूटना जिंदगी में एक बड़ा झटका होता है, लेकिन दिल टूटने के बाद पुरुषों को एक्सिबिलिटी सीखनी पड़ती है। वे समझते हैं कि लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और उन्हें हर सिचुएशन का सामना करना सीखना पड़ेगा।

    5) सच्ची खुशी कहां है

    दिल टूटने से पुरुषों को ये एहसास होता है कि सच्ची खुशी किसी और पर निर्भर नहीं होती। बल्कि यह तो खुद के अंदर से आती है। वे समझते हैं कि खुश रहने के लिए दूसरे की जरूरत नहीं होती है।

    सच्चे प्यार की कीमत समझना क्यों है इतना मुश्किल?

    दिल टूटने की कीमत को समझना मुश्किल इसलिए है क्योंकि प्यार में डूबे हुए व्यक्ति को अपनी कमजोरियों और खामियों का एहसास नहीं होता है। वे सिर्फ अपने पार्टनर की अच्छाइयों को देखते हैं और सोचते हैं कि यह रिश्ता हमेशा के लिए रहेगा, लेकिन जब रिश्ता टूट जाता है, तो उन्हें अपनी गलतियों का एहसास होता है और उन्हें इस बात का पछतावा होता है कि उन्होंने इस रिश्ते में इतना कुछ लगा दिया था।

    यह भी पढ़ें- प्यार में मिला धोखा है फिलोफोबिया की मुख्य वजह, इससे बाहर निकलने में आपको करनी होगी खुद की मदद